जमुई : कोरोना संक्रमण ने रेल की रफ्तार पर ब्रेक लगााा दिया था.जिस वजह से जिला वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, रेलवे ने 12 सितंबर के बाद से ट्रेन संचालन शुरू करने का ऐलान किया था. लेकिन 12 सितंबर के बाद भी जमुई रेलवे स्टेशन से रेल परिचालन शुरू नहीं हो सका जिस वजह से जिले वासियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है.
स्थानीय लोगों में बढ़ रहा आक्रोश
इस मामले को लेकर स्थानीय पवन ने बताया कि 12 सितंबर के बाद रेलवे ने जमुई रेल स्टेशन से भी रेल परिचालन की बात कही थी. लेकिन 12 सितंबर के बाद भी एक भी ट्रेन का परिचालन नहीं किया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेन परिचालन ठप रहने के कारण उन्हें एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए निजी वाहन किराया पर लेना पड़ता है. ऐसे में उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है. लोगों ने रेल प्रशासन से जल्द से जल्द रेल परिचालन शुरू करने की मांग की.
जनशताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस का हो रहा संचालन
रेलवे के सुपरवाइजर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें विभाग से 12 सितंबर से कई अन्य स्पेशल ट्रेन के परिचालन को लेकर सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि फिलहाल इस रेलखंड पर जनशताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है. नउन्होंने आगे बताया कि कम ट्रेनों के संचालन के कारण आसपास के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की परेशानी को लेकर उन्होंने विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी है.