जमुई: बिहार के जमुई में एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल (Youth shot and injured in Jamui ) बताया जा रहा है. मामला मलयपुर थाना क्षेत्र के केवाल गांव का है. यहां पुरानी रंजिश को लेकर दबंग युवक ने मंगलवार की देर शाम अपने जीजा के भाई को गोली मार दी. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई लाया गया. यहां उसकी हालत नाजुक होता देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए PMCH पटना रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ेंः Firing In Jamui: आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच फायरिंग, 2 लोगों को लगी गोली
गोली मारने वाला युवक है रिश्तेदार: घायल की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के केवाल निवासी अशोक सिंह के 21 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई है. घायल के भाई धनंजय सिंह ने बताया कि मारने वाला युवक पटना जिले के बख्तियारपुर सिरसी निवासी अरुण सिंह का पुत्र आदित्य सिंह है जो कि रिश्ते में उसका साला लगता है. वह घायल की बहन से शादी करना चाहता है. जिसका विरोध करने पर मंगलवार की रात घर में घुसकर मनीष को गोली मार दी.
घायल युवक पीएमसीएच रेफरः युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई लाया गया. सदर अस्पताल जमुई में इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए PMCH पटना भेज दिया गया. घटना की जानकारी पाकर एसडीओ डॉ. राकेश कुमार, टाउन थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी अस्पताल पहुंचे और घायल युवक का हाल जाना. इस दौरान एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश चल रही थी इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.
"एक युवक को गोली मारने की सूचना मिली है. दोनों को बीच पुरानी रंजिश चल रही थी. इस कारण विवाद में दूसरे युवक ने गोली मार दी"- डॉ. राकेश कुमार, एसडीपीओ