जमुई: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जमुई रेलवे स्टेशन का चयन होने पर विकास के लिऐ केंद्र सरकार ने 2.40 करोड़ आवंटित किया गया है. कार्यारम्भ की शुरुआत आज प्रधानमंत्री रिमोट कंट्रोल से करेंगे. रेलवेस्टेशन पर कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है. जमुई रेलवे स्टेशन को विकसित कर आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाऐगा. जिसके तहत न्यू स्टेशन बिल्डिंग, 12 मीटर का फूट ओवर ब्रिज, अप एवं डाउन प्लेटफार्म पर फ्लैग पोस्ट, कैफिटेरिया और वेटिंग हॉल, पार्किंग एरिया में वृद्धि, दिव्यांगों के लिऐ सुविधाएं , प्रवेश द्वार का विकास, अप एवं डाउन प्लेटफार्म पर लिफ्ट और रिसेप्शन काउंटर को विकसित किया जाऐगा.
चिराग पासवान रहेंगे मौजूद: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का सीनियर डीईई ने निरीक्षण किया. आज 6 अगस्त को जिले के आलाधिकारी सहित जमुई सांसद चिराग पासवान और जमुई विधायक बीजेपी नेत्री श्रेयसी सिंह भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगी. जमुई रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प कर उसे बड़े स्टेशनों की तरह ही दिखेगा. रेलवे ने जमुई रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित भवन का मॉडल फोटो जारी किया है.
पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दिखाएंगे हरी झंडी: पीएम नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दानापुर मंडल के 13 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के कार्यो का शिलान्यास करेंगे. इन चयनित रेलवेस्टेशन में जमुई का भी नाम है. यहां लगभग 23.36 करोड़ की लागत से विकास किया जाऐगा. जमुई रेलवे स्टेशन अब बड़े स्टेशनों की तरह दिखेगा जिसके विकास के लिए करोड़ो रुपय आवंटित किए गए हैं.