जमुई(झाझा): जिले में पुलिस लगातार शराब तस्करों पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है, बावजूद इसके शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला झाझा रेलवे स्टेशन से सामने आया है. यहां रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अप में आने वाली मिथिलांचल स्पेशल ट्रेन में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में देसी शराब की बोतल बरामद की है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
जानकारी अनुसार, झाझा रेल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गाड़ी संख्या- 03155 कोलकाता सीतामढ़ी-मिथिलांचल स्पेशल एक्सप्रेस में शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर बिहार आ रहे हैं. सूचना मिलते ही रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में बनी एक टीम ने उक्त ट्रेन के झाझा प्लेटफार्म संख्या 3 पर लगते ही अभियान चलाया. जिसमें उक्त स्पेशल गाड़ी के इंजन से सटे साधारण बोगी में एक बोरा लावारिस स्थिति में पड़ा हुआ था. जिसके बाद रेल पुलिस ने संदेह के आधार पर बोरे की तलाशी ली तो भारी मात्रा में देसी शराब बरामद हुई.
यह भी पढ़े: पटना: पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तार
भारी मात्रा में शराब हुई बरामद
इस संदर्भ में रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि बरामद बोरे से 300 एमएल की कुल 90 बोतल देसी शराब प्राप्त हुई है. हालांकि इस दौरान किसी भी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अप में आने वाली सभी गाड़ियों में सर्च अभियान और भी तेजी से शुरू कर दिया गया है.