जमुई: बिहार के जमुई में रेलयात्री ट्रेन से फिसलकर गिर गया. झाझा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट (Jhajha Police Railway checkpost) की ओर से ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत आरपीएफ ने उसे ट्रेन की चपेट में आने से सुरक्षित बचा लिया. इस घटना के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर निधि दीक्षित ने बताया कि गुरुवार को डाउन में आने वाली गाड़ी संख्या 18184 दानापुर टाटा एक्सप्रेस झाझा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर 9ः50 बजे आई. इसके खुलने के बाद एक रेलयात्री चलती हुई गाड़ी में चढ़ने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद वह गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच वाले गैप में फंस गया. सूचना मिलते ही वहां मौजूद आरपीएफ आरक्षी गोपाल कुमार और दीपक कुमार ने रेलयात्री को गाड़ी के नीचे से बाहर खींचकर निकाला.
ये भी पढ़ें- चलती सीमांचल एक्सप्रेस से गिरा यात्री, गंभीर हालात में इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती
झाझा रेलवे स्टेशन पर युवक ट्रेन के नीचे गिरा: इस रेल हादसे में घायल हुए रेलयात्री की पहचान बाबूडीह थाना सोनो निवासी मुबारक अली साकिन के रूप में हुई है. वहीं इस हादसे में घायल हुए रेलयात्री को तुरंत उपचार के लिए रेलवे पाॅली क्लिीनिक में इलाज के लिए भेजा गया. जिसके बाद वहां पर मौजूद डीएमओ डाॅ. अशोक ने युवक को देखा. तभी उनके निर्देश मिलने के बाद वहां मौजूद चिकित्सकों ने मौके पर से घायल रेल यात्री का उपचार किया. जिसके बाद मौजूद आरपीएफ जवान ने घायल हुए रेलयात्री के घर के सदस्यों को इस बात की सूचना दी. तभी आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे परिजनों ने घायल व्यक्ति के बारे में जानकारी ली. जिसके बाद घायल रेलयात्री के परिजन ने वहां से उठाकर उसे अपने साथ घर लेकर चले गए.
आरपीएफ की लोगों ने सराहना की: वहीं प्लेटफार्म पर मौजूद अन्य रेलयात्रियों ने आरपीएफ के जवान के इस सराहनीय कार्य की काफी प्रशंसा की. वहीं घटना की तस्वीर प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद झाझा रेलवे स्टेशन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.