जमुई : दिवंगत नेता दिग्विजय सिंह की पत्नी सह बांका के पूर्व सांसद पुतुल देवी ने पत्ता नहीं खोला है कि वह किसके साथ जाएंगी. उन्होंने कहा कि ऑफर तो तीन जगहों से है पर विचार सिर्फ लोजपा और राजद को लेकर ही कर रहे हैं. हां, अगर भाजपा ने बुलाया तो उसपर भी मंथन करेंगे.
दरअसल, पुतुल देवी ने मंगलवार को जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड स्थित लाल कोठी में अपने समर्थकों के साथ एक बैठक आयोजित की. जिसमें मीडिया कर्मियों के आने पर प्रतिबंध भी लगाया गया था. बताया जाता है कि इस बैठक में पूर्व सांसद ने राजद में शामिल होने को लेकर अपने समर्थकों से विचार विमर्श किया.
राजद और लोजपा की ओर से आया प्रस्ताव
बैठक के बाद पुतुल देवी ने बताया कि पिछली बार उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. जिस कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था. वहीं उन्होंने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वह पार्टी के साथ मिलकर चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेंगी. इसको लेकर उन्हें राजद लोजपा की ओर से प्रस्ताव भी आया है.
'जदयू में जाने का कोई औचित्य ही नहीं'
उन्होंने कहा कि जदयू में जाने का कोई औचित्य ही नहीं है. हां भाजपा की ओर से बुलावा आता है तो विचार किया जाएगा. वैसे ऑफर से तीसरे मोर्चे से भी है, पर उस पर विचार नहीं कर रहे.
![जमुई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8731228_2.jpg)
झाझा विधानसभा सीट की मांग
सूत्र बताते हैं कि इस बैठक के दौरान ज्यादातर समर्थकों ने पुतुल देवी को राजद में शामिल होने का आग्रह किया है. सूत्र यह भी बताते हैं कि पुतुल देवी ने राजद के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत भी की है. जिसमें उन्हें राजद बांका से 3 सीट देने को तैयार है. लेकिन पुतुल देवी बांका विधानसभा से 4 सीट की मांग कर रही हैं जबकि एक सीट जमुई जिले के झाझा विधानसभा सीट की मांग कर रही हैं.
![जमुई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8731228_1.jpg)
'श्रेयसी खुद फैसले लेने में सक्षम'
बेटी श्रेयसी सिंह के चुनाव लड़ने की चर्चा पर पुतुल देवी ने कहा कि यह श्रेयसी का फैसला होगा कि चुनाव लड़ना है कि नहीं. उसे तो लोकसभा चुनाव के दौरान ही जदयू ने ऑफर किया था जिसे उसने ठुकराते हुए कहा था कि अभी ओलंपिक पर ध्यान देना है. हां, अगर श्रेयसी चुनाव लड़ना चाहेगी तो हमारा पूरा सहयोग रहेगा. वैसे वह खुद फैसले लेने में सक्षम है.