जमुई(झाझा): रजला, आस्ता और दुहरपहड़ी में सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने को लेकर जनसंघर्ष मोर्चा के संयोजक विनोद यादव की अगुवाई में दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई.
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने संवेदक पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने बताया 'लंबे इंतजार के बाद गांव में सड़क का निर्माण हो रहा है. लोगों को आस थी कि अब आवागमन आसान हो सकेगा. लेकिन निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. इसकी गुणवत्ता के साथ समझौता किया जा रहा है. ऐसे में सड़क के भविष्य को लेकर आशंकित हैं.'
ये भी पढ़ेंः चमोली में टूटा ग्लेशियर तो बिहार में सरकार हुई अलर्ट, घटना पर CM नीतीश ने जताया दुख
लोगों ने कहा 'अभी तब बनी सड़क की गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए. सही तरीके से काम नहीं किया जाएगा तो आगे और व्यापक आंदोलन किया जाएगा. सड़क के गुणवत्ता के साथ समझोता नहीं करेंगे.'