जमुई: शहर के कचहरी चौक पर अम्बेडकर मूर्ति स्थल के पास महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में एकदिवसीय धरना दिया गया. इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष विनिता प्रकाश ने प्रदेश में हो रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि राज्य में बलात्कारियों का राज है.
'राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं'
जिला परिषद अध्यक्ष सह राजद नेत्री विनिता प्रकाश ने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता कहते थे कि प्रदेश में जंगल राज है. लेकिन अब कौन सा राज आ गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में 4 से 6 साल की बच्ची से लेकर बड़ी उम्र की महिलाएं तक सुरक्षित नहीं है. यहां आए दिन महिलाओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं.
'जल्द से जल्द दी जाए सजा'
विनिता प्रकाश ने कहा कि सरकार नया एक्ट बनाए, नया कानून लाए कि ऐसे अपराधी जो धिनौना काम करते हैं, उसे जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को तो इन सब चीजों से मतलब नहीं है. राजद नेत्री ने कहा कि सीएम हरियाली यात्रा पर निकले है, लेकिन महिला सुरक्षा से उनका कोई लेना-देना नहीं है.