जमुई (झाझा): झाझा रेफरल अस्पताल में मरीजों से अवैध तरीके से पैसे लिये जाने के मामले में कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर सर्वदलीय संगठन के लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान अस्पताल चिकित्सक प्रभारी बीके राय, प्रबंधक गजेंद्र कुमार पर कार्रवाई करने की मांग की गई.
ये भी पढ़ें: पटना: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राइस मिल का किया उद्घाटन
गरीबों से पैसा वसूली
धरना- प्रदर्शन में बैठे लोगों ने अस्पताल चिकित्सा प्रभारी और प्रबंधक का स्थानतंरण और वरीय पदाधिकारी के द्वारा कार्रवाई किये जाने की मांग जोर-शोर से की. लोगों ने बताया कि शुक्रवार को अस्पताल में बंध्याकरण के हुये ऑपरेशन में मरीजों से 300 से लेकर 1500 रुपए लिये गये. इसके अलावे दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत करने में भी 2000 हजार रुपए लोगों से लिया गया है. लोगों ने बताया कि मरीजों से ऑपरेशन होने के बाद तरह-तरह की बीमारी बता कर पैसा वसूली की जाती है.
ये भी पढ़ें: बिहार बजट 2021-22: उद्योग विभाग का बजट 1285.17 करोड़ रुपये
डीएम को लिखा पत्र
लोगों का कहना है कि सरकारी अस्पताल में गरीब तबके के लोग उम्मीद के साथ अपना इलाज करवाने आते हैं. लेकिन प्रभारी के इशारे पर बिचौलिया वैसे गरीब लोगों से पैसे ठगने का काम करती है, जिसके बाद पैसे का बंदरबांट अस्पताल के अधिकारियों के बीच होता है. लोगों ने डीएम अवनीश कुमार से लेकर सीएम और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजते हुये कार्रवाई की मांग की है.