जमुईः जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत काला पंचायत के काला और असोता गांव के 61 लाभुकों को पिछले दो महीने से राशन नहीं दिया जा रहा है. जिससे आक्रोशित लाभुकों ने डीलर की दुकान को बंद करवा दिया.
डीलर पर मनमानी का आरोप
लोगों ने बताया कि वे लोग साल 2013 से इस जन वितरण प्रणाली की दुकान पर राशन ले रहे हैं, लेकिन जून महीने से उन्हें राशन देने से मना कर दिया गया. डीलर ने उन्हें बताया कि उनका नाम कट गया है. लोगों ने डीलर पर आरोप लगाया कि डीलर राशन उठाकर वितरण नहीं कर रहा है.
इस संबंध में पूछे जाने पर डीलर सदानंद साह ने बताया कि मई के बाद से उनके नाम पर राशन नहीं आ रहा है. ऐसे में वे कहा से राशन उपलब्ध कराएंगे. अधिकारियों ने उन लोगों को राशन देने से मना किया है.
नया राशन कार्ड तैयार
वहीं, प्रखंड आपूर्ति कार्यालय के कार्यपालक सहायक संजय केसरी ने बताया कि 61 लाभुकों का नया राशन कार्ड बनकर तैयार है. विभाग की ओर से कार्ड नंबर की प्रविष्टि का कार्य किया जा रहा है. जल्द ही उनलोगों की समस्या का स्थायी समाधान कर दिया जाएगा.