ETV Bharat / state

जमुईः PDS डीलर की मनमानी के खिलाफ लोगों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन, BDO ने दिया आश्वासन - Khaira block case

राशन वितरण में डीलर की मनमानी से आहत लोगों ने जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग को जामकर घंटों हंगामा किया. बीडीओ ने राशन उपलब्ध कराने और डीलर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग शांत हुए.

जमुई
जमुई
author img

By

Published : May 30, 2020, 4:01 PM IST

Updated : May 31, 2020, 10:40 PM IST

जमुईः जन वितरण प्रणाली के डीलर की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में डीलर के रवैये से परेशान खैरा प्रखंड के दाविल गांव के लोगों ने जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग को जामकर खूब बवाल काटा. जिसमें भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. प्रदर्शन की वजह से सड़क पर घंटों यातायात बाधित रहा. बीडीओ के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए.

घर में खाने के लाले
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि उनके पास राशन कार्ड है. इसके बावजूद उन्हें कई महीनों से राशन नहीं दिया जा रहा है. एक तरफ लॉकडाउन की वजह से परिवार की आमदनी ठप हो गई है. तो वहीं दूसरी तरफ डीलर सतेंद्र पंडित राशन नहीं दे रहा है. नतीजतन घर में खाने के लाले पड़े हैं. ऐसी ही स्थिति रही तो परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगा.

जमुई
सड़क पर प्रदर्शन करती महिलाएं

डीलर की मनमानी
ग्रामीणों ने बताया कि डीलर राशन वितरण में अनियमितता बरतता है. वह हमेशा सरकार की ओर से तय मात्रा से कम राशन देता है. कई बार अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई सुध नहीं लेता है. अंत में सड़क पर उतरना पड़ा.

पेश है रिपोर्ट

BDO ने दिया आश्वासन
प्रदर्शन की सूचना पाकर बीडीओ अतुल्य आर्य ने लोगों को राशन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी. यदि डीलर दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जमुईः जन वितरण प्रणाली के डीलर की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में डीलर के रवैये से परेशान खैरा प्रखंड के दाविल गांव के लोगों ने जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग को जामकर खूब बवाल काटा. जिसमें भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. प्रदर्शन की वजह से सड़क पर घंटों यातायात बाधित रहा. बीडीओ के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए.

घर में खाने के लाले
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि उनके पास राशन कार्ड है. इसके बावजूद उन्हें कई महीनों से राशन नहीं दिया जा रहा है. एक तरफ लॉकडाउन की वजह से परिवार की आमदनी ठप हो गई है. तो वहीं दूसरी तरफ डीलर सतेंद्र पंडित राशन नहीं दे रहा है. नतीजतन घर में खाने के लाले पड़े हैं. ऐसी ही स्थिति रही तो परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगा.

जमुई
सड़क पर प्रदर्शन करती महिलाएं

डीलर की मनमानी
ग्रामीणों ने बताया कि डीलर राशन वितरण में अनियमितता बरतता है. वह हमेशा सरकार की ओर से तय मात्रा से कम राशन देता है. कई बार अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई सुध नहीं लेता है. अंत में सड़क पर उतरना पड़ा.

पेश है रिपोर्ट

BDO ने दिया आश्वासन
प्रदर्शन की सूचना पाकर बीडीओ अतुल्य आर्य ने लोगों को राशन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी. यदि डीलर दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 31, 2020, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.