जमुईः जन वितरण प्रणाली के डीलर की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में डीलर के रवैये से परेशान खैरा प्रखंड के दाविल गांव के लोगों ने जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग को जामकर खूब बवाल काटा. जिसमें भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. प्रदर्शन की वजह से सड़क पर घंटों यातायात बाधित रहा. बीडीओ के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए.
घर में खाने के लाले
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि उनके पास राशन कार्ड है. इसके बावजूद उन्हें कई महीनों से राशन नहीं दिया जा रहा है. एक तरफ लॉकडाउन की वजह से परिवार की आमदनी ठप हो गई है. तो वहीं दूसरी तरफ डीलर सतेंद्र पंडित राशन नहीं दे रहा है. नतीजतन घर में खाने के लाले पड़े हैं. ऐसी ही स्थिति रही तो परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगा.
डीलर की मनमानी
ग्रामीणों ने बताया कि डीलर राशन वितरण में अनियमितता बरतता है. वह हमेशा सरकार की ओर से तय मात्रा से कम राशन देता है. कई बार अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई सुध नहीं लेता है. अंत में सड़क पर उतरना पड़ा.
BDO ने दिया आश्वासन
प्रदर्शन की सूचना पाकर बीडीओ अतुल्य आर्य ने लोगों को राशन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी. यदि डीलर दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.