ETV Bharat / state

जमुई: चौकीदार को चकमा देकर फरार हुआ कैदी, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस - जमुई में कैदी फरार

चौकीदार रामदेव पासवान ने बताया कि दो चौकीदार शौच के लिए सुबह बाहर गए थे. तभी कैदी फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Prisoner escaped from hospital in jamui
चौकीदार को चकमा देकर फरार हुआ कै
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 11:53 PM IST

जमुई: जिले में एक कैदी चौकीदार को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया. मामला टाउन थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल का है. जहां डेंगू वार्ड में दो चौकीदार की निगरानी में एक कैदी को रखा गया था. वहीं मंगलवार को कैदी चौकीदार को चकमा देकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस कैदी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.


महिला से छेड़छाड़ का आरोप
मामला लक्षमीपूर थाना क्षेत्र के कल्ला गांव का है. जहां एक व्यक्ति को महिला से छेड़छाड़ करता देख गांव के भिखारी यादव ने आरोपी को पकड़ा था. इस दौरान आरोपी और भिखारी यादव में हाथा-पाई हो गई. इस दौरान आरोपी ने भिखारी यादव के पेट और हाथ में चाकू से वार कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: शरजील इमाम को दिल्ली नहीं ले जा पाई पुलिस, गर्दनीबाग के आदर्श महिला थाने में रहेंगे पूरी रात

जांच में जुटी पुलिस
जमुई सदर अस्पताल में धायल भिखारी यादव को ग्रामीणों ने इलाज के लिए भर्ती कराया है. इस मामले पर चौकीदार रामदेव पासवान ने बताया कि दो चौकीदार शौच के लिए सुबह बाहर गए थे. तभी कैदी फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जमुई: जिले में एक कैदी चौकीदार को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया. मामला टाउन थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल का है. जहां डेंगू वार्ड में दो चौकीदार की निगरानी में एक कैदी को रखा गया था. वहीं मंगलवार को कैदी चौकीदार को चकमा देकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस कैदी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.


महिला से छेड़छाड़ का आरोप
मामला लक्षमीपूर थाना क्षेत्र के कल्ला गांव का है. जहां एक व्यक्ति को महिला से छेड़छाड़ करता देख गांव के भिखारी यादव ने आरोपी को पकड़ा था. इस दौरान आरोपी और भिखारी यादव में हाथा-पाई हो गई. इस दौरान आरोपी ने भिखारी यादव के पेट और हाथ में चाकू से वार कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: शरजील इमाम को दिल्ली नहीं ले जा पाई पुलिस, गर्दनीबाग के आदर्श महिला थाने में रहेंगे पूरी रात

जांच में जुटी पुलिस
जमुई सदर अस्पताल में धायल भिखारी यादव को ग्रामीणों ने इलाज के लिए भर्ती कराया है. इस मामले पर चौकीदार रामदेव पासवान ने बताया कि दो चौकीदार शौच के लिए सुबह बाहर गए थे. तभी कैदी फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Intro:जमुई " चौकीदार को चकमा देकर कैदी फरार " लोग पूछ रहे है मिलीभगत तो नहीं पुलिस फरार कैदी को ढ़ूढने में लगी है


Body:जमुई " चौकीदार को चकमा देकर कैदी हुआ फरार " जान पर खेलकर ग्रामीण ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था

जमुई मामला टाउन थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल का जहां डेंगू वार्ड में दो चौकीदार की निगरानी में एक कैदी को रखा गया था आज चौकीदार को चकमा देकर कैदी हो गया फरार अब पुलिस फरार को ढ़ूढने में लगी है पकड़ने वाले ग्रामीण पुछ रहे है मिलीभगत से भगाया गया जबकि जान जोखिम में डालकर भिखारी यादव ने कैदी को पकड़ा था पकड़ने के दौरान कैदी ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से धायल कर दिया था भिखारी यादव को जो अभी भी अस्पताल में इलाजरत है

मामला लक्षमीपूर थाना क्षेत्र के कल्ला गांव का जहां एक व्यक्ति को अकेली महिला से छेड़छाड़ करता देख गांव के भिखारी यादव ने महिला को बचाने के लिए आरोपी को ललकारा इस दौरान आरोपी और भिखारी यादव में उठापटक गुत्थंगुत्थी शुरू हुई हल्ला होने पर अगल - बगल के ग्रामीण दौड़े ग्रामीणों को नजदीक आता देख आरोपी भिखारी यादव के पेट में और हाथ पर चाकू से वार किया साथ ही कई जगह शरीर पर दांत भी काट लिया और मोबाइल छीनकर भागने लगा लेकिन भिखारी यादव ने हार नहीं मानी बुरी तरह से धायल होने के बाबजूद अन्य ग्रामीणों के आने तक आरोपी को दबोचे रखा और फिर पुलिस को सूचना देकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया

जमुई सदर अस्पताल में बुरी तरह से धायल भिखारी यादव को ग्रामीणों ने इलाज के लिए भर्ती कराया दुसरी तरफ लक्षमीपूर थाना से दो चौकीदार का कमान कटा जिसकी निगरानी में सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में हथकड़ी और रस्सी लगाकर आरोपी को भी रखा गया दो चौकीदार की निगरानी में आज सुबह चौकीदार को चकमा देकर कैदी फरार हो गया अस्पताल के जिस बेड पर कैदी था वहां अब केवल हथकड़ी और रस्सी रखा है हथकड़ी लॉक है चाभी का पता नहीं पूरे मामले पर चौकीदार रामदेव पासवान का कहना है दो चौकीदार शौच के लिए सुबह गए थे रामदेव सहित एक और चौकीदार मौजूद था तभी कैदी फरार हो गया

हथकड़ी कैसे खुली चाभी कहां गया दो चौकीदार मिलकर एक कैदी को कैसे पकड़ नहीं पाए इन सारे सवालों का जबाब अभी कोई नहीं दे पा रहा है तभी तो धायल ग्रामीण भिखारी यादव जिसने जान जोखिम में डालकर पकड़ा था का कहना है चौकीदार ने ही भगा दिया अब पुलिस फरार कैदी को ढ़ूढ़ने में लगी है

वाइट ------ धायल भिखारी यादव

वाइट ---- भिखारी यादव का साला निरंजन यादव

वाइट ------ चौकीदार रामदेव पासवान

पीटीसी

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " चौकीदार को चकमा देकर कैदी फरार " मामला टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर अस्पताल का कल देर शाम ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था अब पूछ रहे पकड़ने वाले कुछ देकर भगा तो नहीं दिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.