जमुई: सोमवार को बिहार के जमुई में शराब बेचने के आरोप में मंडल कारा में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत (Prisoner died in Jamui) हो गई. मृतक कैदी की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के पचमहुआ गांव निवासी 50 वर्षीय जयराम यादव के रूप में हुई है. गौरतलब है कि मृतक को सिकंदरा पुलिस ने 23 सितंबर को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद मंडल कारा में कैदी की हालत बिगड़ गई थी.
ये भी पढ़ें- सिविल सर्जन के निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने काटा बवाल
मृतक के बेटे ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप: जेल में बंद पिता की मौत के बाद मृतक के पुत्र रामप्रवेश कुमार ने जेल प्रशासन पर मंडल कारा में कैद उसके पिता के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं मृतक के भाई प्रकाश यादव ने भी प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जेल के अंदर उसके भाई के साथ मारपीट की गई है. जिससे उसकी मौत हो गई है.
"अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीज का नाम तक दर्ज नहीं कराया गया. हालांकि सदर अस्पताल में मृतक के शरीर पर जख्म के निशान को दिखाते हुए कहा गया कि बेरहमी से पिटाई की गई. जिससे साफ होता है कि कैदी की मारपीट के दौरान जेल के अंदर ही मौत हो गई थी".- प्रकाश यादव, मृतक का भाई
परिजनों ने किया हंगामा: कैदी की मौत के बाद पहुंचे परिजनों ने मृतक के शव को लेने से मना कर दिया. हालाकि बाद में परिजनों ने शव को लेकर मंडल कारा के गेट पर रखकर ढाई घंटे तक कारा प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की और हंगामा किया. साथ ही परिजनों ने वरिय पदाधिकारी को पूरे मामले की जांचकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कारवाई करने की मांग की.
ये भी पढ़ें- बक्सर में दुकान बंद कर घर लौट रहा था युवक, बदमाशों ने मारी गोली.. इलाज के दौरान मौत