जमुई: एक बार फिर बिहार के जमुई में लौह अयस्क मिला है. जिले के विभिन्न इलाकों में जमीन के गर्भ में कीमती पत्थर, सोना, लौह अयस्क, अभ्रख और कोयला जैसे खनिजों के भंडार मिले हैं. सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत मंजोष पंचायत के काला आहर और आसपास इलाकों में कई स्थानों पर बड़ी मात्रा में जमीन के गर्भ में बड़ी मात्रा में लौह अयस्क होने का पता चला है.
ये भी पढ़ें: जमुई में सोना का सबसे बड़ा भंडार, नई नहीं है सोनो में सोना मिलने की कहानी
महत्वपूर्ण खनिजों का भंडार मिला: वहीं दूसरी तरफ जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत करमटिया और आसपास इलाकों में बड़े पैमाने पर जमीन के गर्भ में सोना होने का भी पता चला है. जिले के वरहट प्रखंड अंतर्गत कई जंगली पहाड़ी इलाकों में कोयला भी जमीन के गर्भ में दबे होने का पता चला है. अब इन खनिज भंडारों को लेकर सरकार आगे की तैयारी में जुट गई है.
जमुई में सोना का भंडार: जानकार कहते हैं कि सोनो प्रखंड अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र के कदवे, बरमोरिया, ब्रम्ह स्थान आदि स्थानों पर पहाड़ी और पठारी इलाके में कीमती पत्थर के साथ-साथ अभ्रख मिलने का भी पता चला था. हालांकि मंजोष में लौह अयस्क के लिए और करमटिया में सोने के लिए की जमीन के अंदर कितनी मात्रा में अयस्क है, इसका कई बार जयूलोजिकल सर्वे टीम के द्वारा पता लगाने का प्रयास किया गया.
लौह अयस्क की नीलामी की तैयारी: अब फिर से जमुई में मिले 6 हजार करोड़ के लौह अयस्क की नीलामी की तैयारी चल रही है. खान एवं भूविज्ञान विभाग ने जमुई जिले में 6,000 करोड़ रुपये के लौह अयस्क की नीलामा करने का फैसला लिया है. एसबीआई कैपिटल को सलाहकार बनाया गया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं खान संबंधी मामलों की आयुक्त हरजौत कौर बमराह ने बताया कि राज्य सरकार नीलामी के लिए लेन-देन सलाहकार के रूप में एसबीआई कैपिटल मार्केट्स के साथ काम करेगी.