जमुई: कोरोना वायरस महामारी में गरीब मजदूर राशनकार्ड धारी को राशन देने की प्रक्रिया चल रही है. ज्यादा से ज्यादा लोगों तक राशन पहुंचाने के लिए नया कार्ड बनाने की भी प्रक्रिया चल रही है. लेकिन सरकार की धोषणाओं के बावजूद आज भी कई ऐसे कार्डधारी हैं जिनके पास राशनकार्ड तो है, लेकिन अभी तक राशन नहीं मिला है.
सूची में नहीं है नाम
डीलर के मशीन में राशनकार्ड धारी उपभोक्ता का नाम तो दिखाई पड़ता है, लेकिन सूची में नाम नहीं रहने के कारण उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल रहा है. जिले के 10 प्रखंड के कई गांव में राशनकार्ड रहने के बावजूद उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है. डीलर अवधेष कुमार का कहना है कि सूची में नाम ही नहीं है. आवंटन ही नहीं है, तो अनाज कहां से दें.
जिला प्रशासन कर रही सर्वेक्षण
इस मामले में जमुई एसडीओ लखिन्द्र पासवान ने कहा कि जिन लोगों का नाम सूची में नहीं है, उनका सर्वेक्षण कराया जा रहा है. नए राशनकार्ड बनाने की भी प्रक्रिया चल रही है. आंकड़ा मिलते ही युनिट के अनुसार राशन की मांग की जाएगी. आवंटन प्राप्त होते ही उपभोक्ताओं के बीच राशन बांटा जाएगा.