पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हो रही है. इसको लेकर नीतीश सरकार ने दोबारा से ल़ॉकडाउन लागू किया है. बढ़ते कोरोना केस के बावजूद लोग सतर्क नजर नहीं आ रहे हैं. वे अभी भी बिना मास्क लगाए घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रशासन की ओर से बिना मास्क पहने घूमने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है.
जमुई में मास्क न पहनने पर 50 रुपये जुर्माना
जमुई में बिना मास्क पहने सड़क पर चल रहे लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 50 रुपये फाइन वसूला. खैरा मोड़ स्थित चौक के पास प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी और नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया. जहां दर्जनों लोगों से जुर्माना वसूला गया. साथ ही उन्हें 2 मास्क देकर मास्क पहनने के लिए प्रेरित गया.
पटना में पुलिस ने कराई उठक-बैठक
वहीं, राजधानी में भी कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बिना मास्क के सड़कों पर इधर-उधर घूमते नजर आ रहे हैं. पटना के चौक-चौराहों पर खड़े मजिस्ट्रेट उन्हें फाइन करते नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी बिना मास्क पहने व्यक्तियों को उठक-बैठक कर सबक सिखाती नजर आ रही है.
बेतिया में नहीं हो रहा लॉकडाउन का पालन
राज्य में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा के बावजूद बेतिया के बहरिस्थान बाजार में इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. लोग बेखौफ होकर घूम रहे हैं. वहीं, मास्क का प्रयोग भी कम ही लोग करते नजर आ रहे हैं. संक्रमित गांवों को प्रशासन ने पूर्ण रूप से सील कर दिया है लेकिन अभी भी गांव के लोग चोरी-चुपके से बाजार आ-जा रहे हैं.
रोहतास में कोरोना के बीच लापरवाही
रोहतास के नासरीगंज में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन लगातार सतर्कता बरत रहा है. जनमानस को जागरूक किया जा रहा है. प्रशासन की ओर से चेकिंग अभियान चलाकर मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.
किशनगंज में पुलिस की सख्ती बरकरार
बिहार लॉकडाउन के दूसरे दिन किशनगंज में प्रशासन काफी सख्त नजर आया. शहर के प्रवेश मार्गों और प्रमुख चौक-चौराहों पर सुबह से ही दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रही. आवश्यक कार्यों को छोड़कर बेवजह भटक रहे लोगों को प्रशासन ने घर भेजा. मास्क न पहने दर्जनों लोगों से जुर्माना भी वसूला गया.