जमुई: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. इसको प्रभावी तरीके से लागू करने को लेकर उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जमुई पुलिस भी अभियान चला रही है. पुलिस के इस अभियान में खोजी कुत्ते की सहायता से शराब की खोज की जा रही है. ताजा मामला जिले के बरहट क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद से करीब 200 किलो जावा महुआ बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- सारण में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी, 200 लीटर शराब के साथ उपकरण बरामद
खोजी कुत्ते की मदद से शराब की खोज: सूत्रों की मानें तो बरहट के जंगली क्षेत्रों से अवैध देसी शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जाता है. यहां से शराब तैयार होकर बड़े पैमाने पर बरहट सहित अन्य जगहों पर सप्लाई किया जाता है. हालांकि, पुलिस प्रशासन द्वारा बराबर इन जंगलों में सर्च अभियान चलाकर शराब भट्टी और फुला जावा महुआ को नष्ट किया जा रहा है. इस दौरान पुलिस द्वारा कई शराब तस्कर भी पकड़े गए हैं, बावजूद इसके आज तक इन जंगली क्षेत्रों से अवैध शराब का कारोबार बंद नहीं हो पाया है.
200 किलो फुला जावा महुआ बरामद: पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर बरहट थानाध्यक्ष अजय कुमार आजाद ने अपने दल बल के साथ शराब माफिया के विरुद्ध जांच अभियान चलाया. इसी कड़ी में थाना क्षेत्र के बरहट व तमकुलिया के जंगलों में खोजी कुत्ते की सहायता से जमीन के नीचे दबा प्लास्टिक के गैलन में तकरीबन 200 किलो फुला जावा महुआ बरामद किया गया. जिसे जवानों ने जंगल में ही नष्ट कर दिया. हालांकि, इस दौरान शराब माफिया पुलिस के हाथ नहीं लगे.
"थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में जांच अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में तकरीबन 200 किलो जावा महुआ को नष्ट किया. थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी भी सूरत में शराब के धंधे को पनपने नहीं दिया जाएगा. धंधे में सम्मिलित पाए जाने वाले लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी."- अजय कुमार आजाद, बरहट थानाध्यक्ष