जमुईः बिहार के जमुई में एक बार फिर विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद (Police recovered liquor in Jamui) की गई है. जहां उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जमुई-खैरा मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान शराब के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार (youth arrested with liquor) किया गया है. शराब की ये खेप एक कार में तहखाना बनाकर छुपाई गई थी.
यह भी पढ़ें- ग्राहक बनकर पटना पुलिस ने शराब तस्कर को पकड़ा, कई बोतलों के साथ 35 हजार रुपये नकद भी बरामद
कार में तहखाना बनाकर छुपाई गई थी शराबः होली में बेचने के लिए ले जायी जा रही विदेशी शराब बुधवार की सुबह उत्पाद पुलिस ने जब्त किया. उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर को गुप्त सूचना मिली थी कि होली पर्व में शराब बेचने के लिए झारखंड के बोकारो से एक कार में तहखाना बनाकर सिकंदरा लायी जा रही है. सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा जमुई-खैरा मुख्य मार्ग के उत्पाद थाना के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया.
ये भी पढ़ें-अररिया में पुलिस ने विदेशी शराब के साथ बोलेरो को किया जप्त, चालक और तस्कर फरार
47 कॉर्टन विदेशी शराब बरामदः इस दौरान टीम ने टोयोटा कार को रोककर जब उसकी जांच की, तो उसके अंदर तहखाने में छुपाकर लाए जा रहे 47 कॉर्टन विदेशी शराब बरामद किए गए. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान बोकारो जिले के चास निवासी राजेंद्र पंडित के पुत्र ओम शांति कुमार के रूप में की गई है.
शराब की कीमत पांच लाख रुपयेः गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि उसे शराब की इस खेप को बोकारो से सिकंदरा पहुंचाना था. लेकिन उत्पाद विभाग की टीम ने उसे उत्पाद थाना के पास गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया था, जिसमें एक कार से 47 कॉर्टन शराब बरामद की गई. जिसकी बाजार में कीमत पांच लाख रुपये बताई जाती है. होली से पहले उत्पाद पुलिस ने भारी मात्रा में ये शराब बरामद किया है, जिसे बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP