जमुई: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है, जिसको लेकर प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है. इसी के तहत शनिवार को चुनाव के दौरान क्राइम रोकने को लेकर एसपी प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर जमुई शहर में सख्ती के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. बता दें, पुलिस ने शहर के कचहरी चौक, अतिथि पैलेस चौक व थाना चौक पर सघन चेकिंग अभियान चलाया है, जहां दर्जनों वाहनों को पकड़ कर उनसे भारी मात्रा में जुर्माना भी वसूला गया है.
एसपी के निर्देश पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
बता दें कि आज पुलिस ने जमुई शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चालाया है. इस दौरान जो बाइक चालक बिना मास्क और हेलमेट पहने बाइक चला रहे थे, और जिनके पास बाइक से सम्बंधित कागजात, जैसे ड्राइवरी लाइसेंस, इंश्योरेंस नहीं थे, ऐसे चालकों का चालान करते हुए उनसे करीब 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है.
वसूला गया 10 हजार रूपये का जुर्माना
एसडीपीओ डा. राकेश कुमार ने बताया कि आज अभियान के क्रम में चारपहिया व दोपहिया वाहनों से करीब 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है. वहीं, सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए एसपी के निर्देश पर शहर के विभिन्न चौक-चौराहा पर चार पहिया व दोपहिया वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान दर्जनों वाहनों को पकड़ा गए, जिन से जुर्माना वसूलने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.