जमुई: जमा बालू उठाने पर खैरा थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति से मारपीट की. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. खैरा प्रखंड के बजराही गांव निवासी देवांशु कुमार ने बताया कि वह अपना मकान बनवा रहा है. बालू खत्म होने पर मंगलवार की सुबह वह अपने चचेरे भाई के घर जमा बालू को अपने ट्रैक्टर पर लाद कर ला रहा था. उसी समय खैरा थाने की पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले गयी.
ये भी पढ़ें- पुलिस ने सरेबाजार ट्रैक्टर चालक को पीटकर अधमरा किया
सफाई देने के बावजूद पुलिस ने पीटा
वहीं देवांशु ने उक्त पुलिसकर्मी को बताया कि वह नदी से नहीं बल्कि अपने चचेरे भाई के पास जमा बालू घर ले जा रहा है. साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मी से छोड़ने की गुहार लगाई. लेकिन खैरा थाने के अवर निरीक्षक सुनील सिंह द्वारा अपने तीन सहयोगियों के साथ मिलकर उसे लाठी-डंडे से पीटा गया. जिसमें वह घायल हो गया. थाने में भी उससे मारपीट की गयी.
ये भी पढ़ें- पटना: अपराधियों ने ठेकेदार के साथ की मारपीट, 50 हजार रुपये लेकर फरार
थानाध्यक्ष ने घटना से किया इंकार
'गिद्धेश्वर नदी घाट से अवैध बालू का उठावकर कारोबारी द्वारा उसे लाया जा रहा था. जिसे पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस कर्मी ने पकड़ा. इस दौरान पुलिस कर्मी के कार्या में बाधा देने की कोशिश की गयी. हमारे जवानों ने कोई मारपीट नहीं की.':सिद्धेश्वर पासवान, खैरा थानाध्यक्ष