जमुई: जिले में आर्म्स एक्ट मामले में कई वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा है. पुलिस ने इस आरोपी को नारडीह गांव से गिरफ्तार किया है. इस आरोपी की पहचान दर थाना क्षेत्र के नारडीह गांव निवासी सीताराम पांडेय का पुत्र गुमसुम पांडेय के रूप में की गई है.
आरोपी हुआ गिरफ्तार
आरोपी गुमसुम पांडेय आर्म्स एक्ट मामले में वर्षों से फरार चल रहा था. वहीं बुधवार को वह अपने घर आया हुआ था. इस बात की जानकारी सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार को मिली. इसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी के घर छापेमारी कर गुमसुम पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पहले भी जा चुका है जेल
यह आरोपी पूर्व में भी आर्म्स एक्ट मामले में जेल जा चुका है. सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.