जमुईः बिहार सरकार की ओर से दिसंबर 2018 से पूरे राज्य में पॉलीबैग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा चुका है. बावजूद शहर में दुकानदार धड़ल्ले से पॉलीथिन का इस्तेमाल कर रहे हैं.
शहर के मुख्य मार्ग, कचहरी चौक से लेकर महाराजगंज और महेश्वरी चौक हर जगह दुकानदार प्लास्टिक बैग का उपयोग कर रहे हैं. इस पर प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि वे सबूत के अभाव में दुकानदारों पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं.
दुकानदारों को कानून का डर नहीं
शहर के कई इलाकों में दुकानदार सरकारी नियमों की खुलेआम अनदेखी कर रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी यह नहीं देख पा रहे. कार्यपालक अधिकारी का कहना है कि कई बार शहर में छापेमारी की गई, लेकिन दुकानदार पहले ही सजग हो जाते हैं और सबूत के अभाव में वह बच जाते हैं. दुकानदार शहर में कहीं भी पॉलिथीन इस्तेमाल करते हुए पाए जाते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.