ETV Bharat / state

jamui News: मातृ दिवस पर नवविवाहित जोड़े ने किया पौधरोपण, पर्यावरण के लिए किया जागरूक

'साइकिल यात्रा एक विचार मंच' के युवा लगातार जमुई जिले के विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते आ रहे हैं. रविवार को मातृ दिवस पर एक नवविवाहित जोड़ा भी शामिल हुआ. 384 वीं यात्रा पर पौधरोपण कर लोगों को संदेश दिया पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया. पढ़ें, पूरी खबर.

jamui News
jamui News
author img

By

Published : May 14, 2023, 4:57 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले में 'साइकिल यात्रा एक विचार मंच' (cycle yatra ek vichaar manch) के बैनर तले 384 वीं यात्रा के दौरान अपने 9 सदस्यों के साथ प्रखण्ड परिसर से निकलकर पतनेश्वर धाम पहुंची. साईकिल यात्रा एक विचार के सदस्य सिंटू कुमार ने मातृ दिवस के अवसर पर अपने नए जीवन की शुरुआत करने के लिए नव दंपति ने प्रकृति प्रेम की अनूठी मिसाल पेश की है. शादी के पश्चात पतनेश्वर धाम में पर्यावरण संरक्षण और ऑक्सीजन की रक्षा का संकल्प लेकर पौधरोपण किया.

इसे भी पढ़ेंः Mothers Day 2023: महादलित बस्ती में मनाया गया मदर्स डे, केक काटकर माताओं को किया गया सम्मानित

पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्पः नव दंपती की इस अनोखी पहल की जानकारी होने के बाद लोग इसकी काफी प्रशंसा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सरकार भी पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधरोपण को बढ़ावा देने का कार्यक्रम चला रही है. ऐसे में एक नव-विवाहित दंपती की यह अनोखी पहल सराहनीय है. बता दें कि जमुई जिले के खैरमा निवासी सिंटू कुमार ने अंजली ने पौधरोपण करने के बाद अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने का मन बनाया.

नव दंपती ने पौधरोपण कियाः पर्यावरण के प्रति लगाव रखने वाले सदस्य सिंटू कुमार ने बताया कि उन्होंने कई बार पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. साथ ही उनको पर्यावरण के प्रति काफी लगाव है. जिसके चलते ही उन्होंने पौधरोपण करने के बाद अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने का मन बनाया. इस युवा की पहल लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. साथ ही तमाम लोगों को जागरूक करने के लिए इसे एक सकारात्मक पहल के तौर पर देखा जा रहा है.

दो पौधा अवश्य लगाएःं सिंटू कुमार ने कहां हमने कई पौधा लगाये हैं, ताकि शुद्ध वातावरण शुद्ध वायु के लिए अपने रिश्ते की यादगार के लिए और आने वाले समय में अपने बच्चों और परिवार के लोगों को बता सके. इन्होंने लोगों से यह अपील भी की है कि अपने नए जीवन में प्रवेश करने से पहले दो पौधा अवश्य लगाए थे. जिससे वातावरण शुद्ध हो सके. आज की यात्रा में सदस्य सिंटू कुमार, विपिन कुमार, अमीत आनंद ,शिशुपाल कुमार, राजीव कुमार, हरेराम कुमार सिंह ,अजीत कुमार, आकाश कुमार तथा संजय कुमार उपस्थित थे.

:

जमुई: बिहार के जमुई जिले में 'साइकिल यात्रा एक विचार मंच' (cycle yatra ek vichaar manch) के बैनर तले 384 वीं यात्रा के दौरान अपने 9 सदस्यों के साथ प्रखण्ड परिसर से निकलकर पतनेश्वर धाम पहुंची. साईकिल यात्रा एक विचार के सदस्य सिंटू कुमार ने मातृ दिवस के अवसर पर अपने नए जीवन की शुरुआत करने के लिए नव दंपति ने प्रकृति प्रेम की अनूठी मिसाल पेश की है. शादी के पश्चात पतनेश्वर धाम में पर्यावरण संरक्षण और ऑक्सीजन की रक्षा का संकल्प लेकर पौधरोपण किया.

इसे भी पढ़ेंः Mothers Day 2023: महादलित बस्ती में मनाया गया मदर्स डे, केक काटकर माताओं को किया गया सम्मानित

पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्पः नव दंपती की इस अनोखी पहल की जानकारी होने के बाद लोग इसकी काफी प्रशंसा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सरकार भी पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधरोपण को बढ़ावा देने का कार्यक्रम चला रही है. ऐसे में एक नव-विवाहित दंपती की यह अनोखी पहल सराहनीय है. बता दें कि जमुई जिले के खैरमा निवासी सिंटू कुमार ने अंजली ने पौधरोपण करने के बाद अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने का मन बनाया.

नव दंपती ने पौधरोपण कियाः पर्यावरण के प्रति लगाव रखने वाले सदस्य सिंटू कुमार ने बताया कि उन्होंने कई बार पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. साथ ही उनको पर्यावरण के प्रति काफी लगाव है. जिसके चलते ही उन्होंने पौधरोपण करने के बाद अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने का मन बनाया. इस युवा की पहल लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. साथ ही तमाम लोगों को जागरूक करने के लिए इसे एक सकारात्मक पहल के तौर पर देखा जा रहा है.

दो पौधा अवश्य लगाएःं सिंटू कुमार ने कहां हमने कई पौधा लगाये हैं, ताकि शुद्ध वातावरण शुद्ध वायु के लिए अपने रिश्ते की यादगार के लिए और आने वाले समय में अपने बच्चों और परिवार के लोगों को बता सके. इन्होंने लोगों से यह अपील भी की है कि अपने नए जीवन में प्रवेश करने से पहले दो पौधा अवश्य लगाए थे. जिससे वातावरण शुद्ध हो सके. आज की यात्रा में सदस्य सिंटू कुमार, विपिन कुमार, अमीत आनंद ,शिशुपाल कुमार, राजीव कुमार, हरेराम कुमार सिंह ,अजीत कुमार, आकाश कुमार तथा संजय कुमार उपस्थित थे.

:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.