जमुई: सरकार हर घर को 24 घंटे बिजली आपूर्ति कराने का दावा तो करती है. लेकिन जिले के अधिकारियों को सरकार के इस दावे से कोई लेना देना नहीं है. शायद यही कारण है कि बरहट प्रखंड के पाडो पंचायत के 100 से अधिक उपभोक्ता वाले केडिया गांव के लोग पिछले 15 दिनों से लालटेन युग में जीने को विवश हैं.
15 दिन पूर्व उक्त गांव में लगा ट्रांसफरमर जल गया. काफी परेशानी के बाद पांच दिन पूर्व विभाग द्वारा जले हुए ट्रांसफरमर के बदले दूसरा ट्रांसफरमर लगाया गया. लेकिन लोगों की परेशानी समाप्त नही हुई. बदले गए ट्रांसफरमर में तकनीकी खराबी के कारण वह बिजली आपूर्ति करने मे सक्षम साबित नहीं हो पा रहा है. लिहाजा लोग अभी भी अंधेरे में रह रहे हैं .बिजली आपूर्ति नही होने के कारण पूरे गांव में अंधेरा छाया रहता है.
'लोगों को जल्द मिलेगी समस्या से निजात'
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस संबंध में कई बार विभाग के जेई को फोन पर सूचना दी गई. लेकिन किसी ने अभी तक सकारात्मक पहल नहीं की है. विधुत आपूर्ति विभाग के जेई ने कहा कि मुझे मामले की जानकारी नही दी गई. जल्द ही ट्रांसफरमर में तकनीकी खराबी को दूर कराया जाएगा.