जमुई: जिले के व्यवसाई अब्दुल कलाम उर्फ जुम्मन के अपहरण और हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तार नहीं किए जाने से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.लोगों का आरोप है कि हत्या के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक अपराधिक गिरोह की पहचान नहीं कर पाई है. बुधवार को सैंकड़ो की संख्या में आक्रोशित लोगों ने सोनो बाजार चौक पर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस हत्या के विरोध में गुरुवार को सोनो बाजार की तमाम व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने की अपील की गई है.
लोगों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा
बता दें कि सोनो निवासी ग्रिल व्यवसाई अब्दुल कलाम की हत्या 5 जून को अगवा करने के महज कुछ घंटे बाद ही कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में अपहरण में प्रयुक्त काले रंग की स्कार्पियो को बरामद कर लिया है. लेकिन अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी गुस्सा है.