जमुईः बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. जिले की जमुई विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों बूथों पर मतदान शुरू होने से पहले वीवीपैट खराब होने की शिकायत मिलने लगी. इससे सुबह से वोटिंग के लिए लाइन में लगे वोटरों ने नारेबाजी की.
आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग
आरोप है कि बूथ पर पहुंचे दारोगा ने लोगों के साथ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया. जिसके बाद माहौल और गर्म हो गया. मामला नीमारंग की बूथ संख्या 136,139 का है. बूथ पर तैनात अधिकारियों ने कहा कि इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई है. हालांकि मतदान शुरू होने के घंटो बीत जाने का बाद भी मशीन सही नहीं हुआ.
लोगों ने किया जमकर हंगामा
कुंभकर्णी नींद से जागा प्रशासन भारी संख्या में पुलिस बल को लेकर मतदान केंद्र पर पहुंच गए. जमुई के थाना प्रभारी के आते ही भीड़ ने उनसे देरी होने को लेकर लिखित देने की मांग की. इसपर दारोगा नाराज हो गए और लोगों के साथ गलत भाषा का प्रयोग किया. इसके विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा किया.
तीन चरण में बिहार चुनाव 2020
निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों में तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया था, लेकिन बुधवार को प्रथम चरण के मतदान में प्रशासन की तैयारियों की पोल खुल गई. बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के चुनाव में आज 16 जिलों के 71 सीटों पर मतदान हो रहा है. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 17 जिलों में 94 सीटों पर होगा वहीं, तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को 15 जिलों में 78 सीटों पर होगा.