जमुई: जिले के चकाई प्रखंड के दुलमपुर गांव बन रहे पंचायत भवन का लोगों ने विरोध किया. लोगों ने आरोप लगाया कि संवेदक पंचायत भवन सरकारी जमीन पर नहीं बनाकर लोगों के निजी जमीन पर बना रहा है. इसके लिए लोगों ने डीएम से मिलकर दो दर्जन ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा.
दुलमपुर गांव के लोगों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर पंचायत भवन के निर्माण पर रोक लगाने और सरकारी जमीन पर भवन निर्माण करवाने की मांग की. साथ ही लोगों ने कहा कि जिस जमीन पर पंचायत भवन का निर्माण करवाया जा रहा है वो निजी जमीन है लेकिन वहां पर पर्व त्योहार के दौरान मूर्ती की स्थापना की जाती है. इसी वजह से वहां संवेदक पंचायत भवन का निर्माण करवा रहा है.
नए डीएम के आने के बाद फिर से निर्माण कार्य शरू
इसके अलावा ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले को लेकर पूर्व डीएम धर्मेंद्र कुमार को आवेदन दिया गया था. इस पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने निर्माण कार्य बंद करवाने का आदेश दिया था. लेकिन नए डीएम अवनीश कुमार के आने के बाद एक बार फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.