जमुई: बिहार सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री बनने के बाद पहली बार स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह बुधवार को चकाई पहुंचे. चकाई पहुंचने पर समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. चकाई चौक पर दोपहर बाद से सैकड़ों की संख्या में समर्थक स्वागत के लिए इंतजार खड़े रहे. समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी भी की.
पढ़ें: 22 फरवरी को आने वाले बिहार बजट पर सत्तापक्ष और विपक्ष आमने सामने, पेश की अपनी-अपनी दलीलें
करेंगे रोजगार सृजन
इसके बाद मंत्री सुमित सिंह ने स्थानीय पीडब्ल्यूडी निरिक्षण भवन में प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की बरनार जलाशय योजना, अजय, घाघरा जलाशयों को दुरूस्त किया जाएगा. मुख्यमंत्री की सोच है कि युवाओं को रोजगार मिले. इसके लिए रोजगार के अवसर सृजित किये जायेंगे. प्लेसमेंट सेल की व्यवस्था की जाएगी. स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. जो विश्वास उन पर राज्य के मुखिया नीतीश कुमार और क्षेत्र चकाई की जनता ने जताया है उसे पूरा करने के लिए पूरा प्रयास करेंगे.
क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही हमारी प्राथमिकता
पत्रकार के सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि चकाई बनेगा चंडीगढ़ के सपने को साकार करने के लिए हर सार्थक पहल की जाएगी. इस दिशा में काम भी शुरू हो गया है. तीन महीने के भीतर 170 करोड़ की विकास योजना की स्वीकृति ही गयी. शीघ्र ही इन योजनाओ का कार्य शुरू होगा. क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही हमारी प्राथमिकता है. सड़क, सिंचाई से लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं नक्सलवाद, उग्रवाद जैसी समस्याओं को लेकर भी काम किया जाएगा.
पढ़ें: कई नेताओं के जेडीयू में जाने पर बोले लोजपा प्रवक्ता- ऐसे गद्दारों की जरूरत नहीं
मंत्री ने कहा कि यहां के लोगों ने पूरे बिहार से एक मात्र निर्दलीय विधायक बनाया. अब मंत्री बनकर सेवा करने का अवसर मिला है. इसके लिए उन्होंने यहां की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं यहां के लोगों का ऋणी हूं.