जमुई: जिले में गुरुवार को धनतेरस की खरीददारी को लेकर बाजारों में भीड़ देखने को मिली. जिले में भीड़ के कारण जगह-जगह जाम का नजारा बना रहा. वहीं दूर-दराज से आए लोग अपनी-अपनी वाहनों को सड़क के किनारे लगा दिए थे, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.
सड़कों पर सजी दुकानें
धनतेरस को लेकर बाजार में सड़क किनारे घर की सजावट की सामग्री की दुकान सजी हुई थी. इसके साथ ही मिठाई, खिलौना, गणेश लक्ष्मी प्रतिमा सहित अन्य तरह की कई दुकानें सजी हुई थी. इसके कारण बाजार की सड़कें और भी सकरी हो गई थी.
जाम से लोग हुए परेशान
बाजार में जगह-जगह उत्पन्न जाम के कारण लोगों को आवागमन मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. बाजार में कई जगहों पर जाम का नजारा इस कदर बना हुआ था कि लोग जाम मे फंसकर इधर-उधर जाने के लिए परेशान हो गए थे. वहीं कई लोगों ने बताया कि प्रशासन अगर छठ पूजा तक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दे तो जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी.