ETV Bharat / state

जमुई: दारू-गांजा पीकर स्कूल कैंपस में करते हैं हुड़दंग, शिक्षक बोले-नहीं मिल रहा किसी का सहयोग

जमुई के सरकारी स्कूल में दारू और गांजा (antisocial people drink liquor in school campus) पीकर असामाजिक तत्व के लोग हुड़दंग मचाते हैं. ताजा घटना जमुई-लखीसराय मार्ग पर हरनाहा बस्ती में स्थित प्राथमिक विद्यालय की है. कुछ पियक्कड़ स्कूल के कमरे का दरवाजा जला दिया. जले हुए दरवाजे के पास पुलिस को एक चीलम भी मिला है. पढ़ें पूरी खबर..

प्राथमिक विद्यालय हरनाहा
प्राथमिक विद्यालय हरनाहा
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 8:42 PM IST

जमुई प्राथमिक विद्यालय हरनाहा

जमुई : बिहार के जमुई के प्राथमिक विद्यालय हरनाहा पियक्कड़ों का अड्डा (Primary school Harnaha became a den of drunkards) बन गया है. स्कूल में दारू और गांजा पी कर अक्सर असामाजिक तत्व के लोग हुड़दंग मचाते हैं. विद्यालय अवधि के बाद रोज कैंपस के अंदर असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है. इसकी शिकायत की गई लेकिन किसी का भी सहयोग नहीं मिल रहा है. पूर्व वार्ड पार्षद से लेकर ग्रामीणों को भी जानकारी दी है. विद्यालय शिक्षा समिति में अध्यक्ष और सचिव से भी विद्यालय को कोई सहयोग नहीं मिल रहा है.


ये भी पढ़ें : जमुई में शांतिपूर्ण चल रहा मतदान, कहीं से कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं

स्कूल के कैंपस में लगता है मजमा : प्राथमिक विद्यालय हरनाहा के शिक्षक ने बताया कि विद्यालय में अशोभनीय काम हो रहा है. विद्यालय अवधि के बाद रोज कैंपस के अंदर असमाजिक तत्व के लोग गांजा दारू पीते हैं. पूर्व वार्ड पार्षद से लेकर ग्रामीणों को भी हमने जानकारी दी है, लेकिन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है. इस संबंध में विद्यालय शिक्षा समिति में अध्यक्ष और सचिव से भी गुहार लगाई है. कई बार पुलिस गश्ती दल को हमने सूचना दी. पुलिस वाले ने स्कूल कैंपस से कुछ लोगों को पकड़ा. लेकिन आगे उनपर कार्रवाई हुई की नहीं इसकी मुझे जानकारी नहीं. इसके बावजूद स्कूल के कैंपस में अनैतिक काम हो रहा है.



"जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी जानकारी दी है. बीएसएस की बैठक बुलाकर एफआईआर करके इसकी सूचना दी, लेकिन आगे कुछ हो नहीं पाया. जमुई लखीसराय मार्ग पर हरनाहा बस्ती में स्थित प्राथमिक विद्यालय में असामाजिक तत्वों ने स्कूल के कमरे का दरवाजा जला दिया. वहां से पुलिस को एक चीलम भी मिला है." -विजय कुमार पांडेय, शिक्षक

जमुई प्राथमिक विद्यालय हरनाहा

जमुई : बिहार के जमुई के प्राथमिक विद्यालय हरनाहा पियक्कड़ों का अड्डा (Primary school Harnaha became a den of drunkards) बन गया है. स्कूल में दारू और गांजा पी कर अक्सर असामाजिक तत्व के लोग हुड़दंग मचाते हैं. विद्यालय अवधि के बाद रोज कैंपस के अंदर असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है. इसकी शिकायत की गई लेकिन किसी का भी सहयोग नहीं मिल रहा है. पूर्व वार्ड पार्षद से लेकर ग्रामीणों को भी जानकारी दी है. विद्यालय शिक्षा समिति में अध्यक्ष और सचिव से भी विद्यालय को कोई सहयोग नहीं मिल रहा है.


ये भी पढ़ें : जमुई में शांतिपूर्ण चल रहा मतदान, कहीं से कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं

स्कूल के कैंपस में लगता है मजमा : प्राथमिक विद्यालय हरनाहा के शिक्षक ने बताया कि विद्यालय में अशोभनीय काम हो रहा है. विद्यालय अवधि के बाद रोज कैंपस के अंदर असमाजिक तत्व के लोग गांजा दारू पीते हैं. पूर्व वार्ड पार्षद से लेकर ग्रामीणों को भी हमने जानकारी दी है, लेकिन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है. इस संबंध में विद्यालय शिक्षा समिति में अध्यक्ष और सचिव से भी गुहार लगाई है. कई बार पुलिस गश्ती दल को हमने सूचना दी. पुलिस वाले ने स्कूल कैंपस से कुछ लोगों को पकड़ा. लेकिन आगे उनपर कार्रवाई हुई की नहीं इसकी मुझे जानकारी नहीं. इसके बावजूद स्कूल के कैंपस में अनैतिक काम हो रहा है.



"जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी जानकारी दी है. बीएसएस की बैठक बुलाकर एफआईआर करके इसकी सूचना दी, लेकिन आगे कुछ हो नहीं पाया. जमुई लखीसराय मार्ग पर हरनाहा बस्ती में स्थित प्राथमिक विद्यालय में असामाजिक तत्वों ने स्कूल के कमरे का दरवाजा जला दिया. वहां से पुलिस को एक चीलम भी मिला है." -विजय कुमार पांडेय, शिक्षक

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.