जमुई(झाझा): जिले में जनसंघर्ष मोर्चा संगठन का छठे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा. यह झाझा प्रखंड कार्यालय परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर किया जा रहा है. धरना पर बैठे संगठन के संयोजक विनोद यादव के पक्ष में कई लोगों ने पदाधिकारियों से सुरक्षा दिये जाने की मांग की.
जनसंघर्ष मोर्चा संगठन के संयोजक का अनिश्चितकालीन धरना
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि जनसंघर्ष मोर्चा संगठन के संयोजक विनोद यादव क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर मे संवैधानिक ढंग से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. धरने का छठा दिन गुजर जाने के बाद भी अबतक इसपर कोई ध्यान नहीं दिया गया है.
सुरक्षा प्रदान करने की मांग
लोगों ने बताया कि बीते चार जनवरी से ही धरना पर बैठे संयोजक को प्रशासन की तरफ से कोई सुरक्षा प्रदान नहीं की गई है. यहां तक कि चौकीदार की भी ड्यूटी नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि संयोजक को सुरक्षा प्रदान नहीं करना प्रशासन की ओर से सोची समझी साजिश नजर आ रही है. लोगों ने अंचलाधिकारी से संयोजक को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की.