जमुई: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जमुई स्वास्थ्य विभाग की आंकड़ो की मानें तो जिले में लगातार कई दिनों से हर रोज दो दर्जन से अधिक मामले आ रहे हैं. अभी 103 लोगों को होम क्वारंटीन में रखा गया है. लेकिन किसी के घर बैनर या नोटिस नहीं लगाया गया है. जिससे आम लोगों को संक्रमण का डर सता रहा है.
हालांकि सिविल सर्जन और डीपीएम ने दो दिन पहले ही नोटिस या बैनर लगाने की बात कही थी. लेकिन 48 घंटे बीतने के बाद भी बैनर या नोटिस कुछ न लग सका है. जिससे भ्रम की स्थिति बनी हुई है. किस घर में कौन सा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव रह रहा है. इस बात से लोगों को बेहद डर सता रहा है.
सुरक्षा के उपाय करने जरूरी है
ऑफ द रिकॉर्ड लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि जब अमिताभ बच्चन और रेखा जैसे नामचीन हस्तियों के बंगले पर सतर्कता और सुरक्षा के मद्देनजर बैनर लगा दिए गए हैं. तो जमुई में क्यों नहीं लग रहा है. वहीं, कोरोना मरीजों के घरों को सैनिटराइज कराने की जिम्मेदारी निभाने वाले नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार कहते हैं कि अब तक उन्हें होम क्वारंटीइन लोगों की लिस्ट ही प्राप्त नहीं हुई है. बता दें कि जमुई में कुल पॉजिटिव केस-364, होम क्वारंटीन मरीजों की संख्या -103 और एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या 29 है.