जमुई: रमजान पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर मलयपुर थाने में थानाध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें थानाध्यक्ष के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजेश कुमार, अंचलाधिकारी रणधीर प्रसाद सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में कोरोना वायरस के कारण देश में जारी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने को कहा गया.
'लॉकडाउन का पालन कर मनाएं रमजान'
रमजान में मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद में दो-तीन लोग ही नमाज पढ़ेंगे. साथ ही रमजान पर इफ्तार अपने-अपने स्वजन के साथ घर पर ही करने का आदेश दिया गया है. वहीं, थानाध्यक्ष ने वहां उपस्थित लोगों से लॉकडाउन का पालन करते हुए घर में रहकर ही अपने स्वजनों के साथ रमजान मनाने की अपील की.
'अफवाह उड़ाने वालों पर होगी कार्रवाई'
थानाध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रशासन की नजर है. किसी भी तरह के अफवाह उड़ाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एसआई विजय मांझी, शिवजी सिंह, मो. सलाउद्दीन, मो.मंसूर आलम, रसिक मियां, कमरुद्दीन नौशाद, सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.