जमुई: जिले में स्कूली बच्चे के परिजनों ने समाहरणालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने डीएम से स्कूल की फीस माफ करने की मांग की है.
स्कूली बच्चे के अभिभावक ने कहा कि कोरोना संकट में पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार हम अभिभावकों का दुख समझे. उन्होंने कहा कि इस संकट के समय में खाने को पैसे नहीं है. तो फीस कहां से देंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना ने हमलोगों की रोजी-रोटी छीन ली. इस कारण हमलोग परेशान है.
'फीस देने में बिल्कुल असमर्थ'
अभिभावक संगीता देवी ने कहा जब तक स्कूल बंद है. हमलोग फीस देने में बिल्कुल असमर्थ है. हम अभिभावकों की बात पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार तक पहुंचे. वे हमलोगों का दुख दर्द समझे और सरकार फीस माफ करवाने को लेकर पहल करें.
![Parents PROTEST](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-jam-02-pm-or-cm-abhibhavko-ka-dukh-dard-samjhe-bh10008_06062020142743_0606f_01195_852.jpg)