जमुई: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए जाप संरक्षक पप्पू यादव जमुई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीडीए गठबंधन के प्रत्याशी मो. शमशाद आलम के पक्ष में वोट में वोट करने की अपील की. जाप नेता ने आगे कहा कि बिहार की जानता ने लालू-नीतीश का शासन काल देख लिया है. इसलिए इसबार बिहार में बदलाव की बयार बह रही है.
'3 साल में बदलेंगे बिहार'
जाप नेता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि बिहार के लोग अब बदलाव चाह रहे हैं. इस वजह से वे जहां भी जनता के बीच जा रहे हैं, उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की जनता बीते 30 साल से लालू-नीतीश सरकार को देख रही है. उन्होंने बदलाव का दावा करते हुए कहा कि अगर जनता उनको चुनती है, तो वे महज 3 साल में बिहार की कायापलट कर दिखा देंगे. उन्होंने लोगों से पीडीए गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की बात भी कही.
'बह रही बदलाव की बयार'
जाप अध्यक्ष ने कहा कि 30 साल से लालू-नीतीश प्रदेश की जनता की सेवा नहीं बल्कि राज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार को बचाने के लिए प्रदेश की जनता उनका समर्थन करें. बदले में वे बिहार को विकास के रास्ते में अग्रसर कर देश का ही नहीं बल्कि एशिया का नंबर एक प्रदेश बनाने का काम करेंगे. पप्पू यादव ने आगे कहा कि बिहार में अब बदलाव की बयार बह रही है.
तीन चरण में होंगे चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा के 243 सीट के लिए तीन चरणों में मतदान होने हैं. मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा. जबकि, मतों की गणना 10 नवंबर को होगी. पहले चरण के चुनाव में 16 जिले के 71 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 17 जिले के 94 सीट और 7 नवंबर को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा.