जमुईः चकाई प्रखंड में रविवार को 5 पंचायतों के लिए हुए पैक्स चुनाव का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया. सोमवार 10 बजे से किसान भवन में मतगणना शुरू हुई और दोपहर बाद 5 पंचायतों के अध्यक्ष और सदस्य पद के परिणाम घोषित कर दिए गए. नारायण प्रसाद गुप्ता चकाई के पैक्स अध्यक्ष बने.
पैक्स चुनाव का परिणाम घोषित
चकाई पंचायत से नारायण प्रसाद गुप्ता अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कुसुम देवी को 394 मतों से पराजित कर दिया. नारायण प्रसाद गुप्ता को 639 मत, जबकि कुसुम देवी को 245 मत प्राप्त हुआ. वहीं, नरेश वर्मा को 20 मत प्राप्त हुआ, जबकि 63 मत अवैध घोषित किया गया. वहीं, सदस्य पद पर संतोष वर्मा 4 मतों से विजयी घोषित किए गए.
नारायण प्रसाद बने पैक्स चुनाव के अध्यक्ष
परांची पंचायत में कांटे की चली टक्कर में बालमुकुंद राय सदानंद राय को 93 मतों से पराजित करने में सफल रहे. बालमुकुंद राय को 401, जबकि सदानंद राय को 308 मत प्राप्त हुआ. वहीं, 71 मतों को अवैध घोषित किया गया. नावाडीह सिल्फरी में करिश्मा सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संजय पांडेय को 205 मतों के बड़े अंतर से हराने में सफल रही. करिश्मा सिंह को 286 मत, जबकि संजय पांडेय को महज 81 मत प्राप्त हुआ. जबकि 65 मतों को अवैध घोषित किया गया.
बीडीओ ने दिया जीते हुए प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट
सबसे रोमांचक मुकाबला चद्रंमंडीह पंचायत के लिए हुए पैक्स अध्यक्ष पद के लिए हुआ. जहां गिरधारी साह महज 7 मतों से जीत दर्ज करने में सफल रहे. गिरधारी साह को 199 मत, जबकि लक्ष्मण दयाल को 192 मत, महादेव साह को 93 मत और रविन्द्र कुमार को 9 मत प्राप्त हुआ. साथ ही 9 मतों को अवैध घोषित किया गया. सभी नव निर्वाचित सदस्यों को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार चांद नें प्रमाण पत्र सौंपा.
यह भी पढ़ेः मधुबनी का यह पुल हुआ जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
कई पदाधिकारी रहें मौजूद
मौके पर अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा, चकाई थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी, बीपीआरओ बबुआ पासवान, कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार, समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. जमुई के चकाई के 5 और सोनो प्रखंड के 10 पंचायत के पैक्स चुनाव की गिनती के बाद परिणाम की घोषणा कर दी गई. बीडीओ ने जीते हुए प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट दिया.