जमुई: पैक्स चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन खत्म हो गया. अंतिम दिन रामचंद्रडीह पंचायत से समाजसेवी सातों राय ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया. नामांकन दाखिल कर कार्यालय से बाहर निकलते ही समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से स्वागत किया. उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
जीत के बाद किसानों के लिए करेंगे काम
उम्मीदवार समाजसेवी सातों राय ने कहा कि पंचायत के सभी लोगों की आशीर्वाद पर उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं का समर्थन उन्हें मिलेगा और वे जीत हासिल करेंगे. जीत के बाद उनकी पहली प्राथमिकता पंचायत के किसानों को पैक्स द्वारा मिलने वाले सभी लाभ को दिलाया जाएगा.
पढ़ें: पटना: पैक्स चुनाव से पहले ग्रामीण कर रहे विरोध प्रदर्शन, गांव में मतदान केंद्र बनाने की मांग
बता दें कि पिछले 10 वर्षों से यहां पैक्स कार्य सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है. जिससे किसानों को परेशानी हो रही है. किसानों को सभी प्रकार के लाभ दिलाना ही उनका पहला प्राथमिकता होगा.