जमुईः जिले में मंगलवार को हुई तेज वर्षा और वज्रपात के कारण वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि मृतक की बहू गंभीर रूप से घायल हो गई. बहु का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
वज्रपात के कारण एक की मौत
बताया जाता है कि सोनो प्रखंड क्षेत्र के पेलवाजन गांव निवासी राम भजन यादव की पत्नी लगनी देवी मंगलवार की देर शाम अपनी बहू जयंती देवी के साथ पचपहड़ी के पास मवेशी चरा रही थी. तभी अचानक वर्षा के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से लगनी देवी की मौत हो गई. जबकि उसकी बहु जयंती देवी बुरी तरह से झुलस गई.
घायल को सदर अस्पताल में किया गया भर्ती
वहीं घटना के बाद परिजनों की ओर से सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जहां दोनों की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने लगनी देवी को मृत घोषित कर दिया. जबकि जयंती देवी की हालत खतरे से बाहर बताया जाता है.