ETV Bharat / state

गंगा स्नान कर लौट रहे छठ व्रतियों से भरा वाहन पलटा, एक की मौत दो घायल - जमुई में सड़क हादसे में मौत

जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के पास गंगा स्नान कर ऑटो से लौट रहे छठ व्रतियों से भरा वाहन सड़क किनारे डंप बालू के कारण पलट गई. जिसकी वजह से एक छठ व्रती की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए हैं.

jamui
जमुई
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 6:51 PM IST

जमुई: सिमरिया घाट से गंगा स्नान कर लौट रही छठ व्रतियों से भरी ऑटो पलट गई. जिस पर सवार एक छठ वर्ती की मौत हो गई जबकि 2 घायल हो गए. बताया जाता है कि सोमवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के अमरथ गांव के सामाजिक कार्यकर्ता धीरज मोदी की ओर से कई वाहन से गांव के छठ व्रतियों को स्नान के लिए बेगूसराय जिले के सिमरिया घाट भेजा जा रहा था.

गंगा स्नान कर लौटने के क्रम में घटी घटना
गंगा स्नान कर सोमवार की रात करीब 8 बजे लौटने के क्रम में जमुई लखीसराय मुख्य मार्ग के मंझवे गांव के पास सड़क किनारे अवैध बालू करोबरियों की ओर से बालू डंप किया गया था. जैसे ही ऑटो वहां पहुंची वह अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई. वहीं, इस हादसे में वाहन के नीचे दबने से अमरथ निवासी दुर्गा चौधरी की 50 वर्षीय पत्नी गीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस दुर्घटना में शांति देवी, जमुनी देवी बुरी तरह से घायल हो गई. जिन्हे इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया.

दो घायल की हालत गंभीर
निजी क्लिनिक मे भर्ती शांति देवी और जमुना देवी को मंगलवार की सुबह गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल के में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को खतरे से बाहर बताया. घटना की जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

जमुई: सिमरिया घाट से गंगा स्नान कर लौट रही छठ व्रतियों से भरी ऑटो पलट गई. जिस पर सवार एक छठ वर्ती की मौत हो गई जबकि 2 घायल हो गए. बताया जाता है कि सोमवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के अमरथ गांव के सामाजिक कार्यकर्ता धीरज मोदी की ओर से कई वाहन से गांव के छठ व्रतियों को स्नान के लिए बेगूसराय जिले के सिमरिया घाट भेजा जा रहा था.

गंगा स्नान कर लौटने के क्रम में घटी घटना
गंगा स्नान कर सोमवार की रात करीब 8 बजे लौटने के क्रम में जमुई लखीसराय मुख्य मार्ग के मंझवे गांव के पास सड़क किनारे अवैध बालू करोबरियों की ओर से बालू डंप किया गया था. जैसे ही ऑटो वहां पहुंची वह अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई. वहीं, इस हादसे में वाहन के नीचे दबने से अमरथ निवासी दुर्गा चौधरी की 50 वर्षीय पत्नी गीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस दुर्घटना में शांति देवी, जमुनी देवी बुरी तरह से घायल हो गई. जिन्हे इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया.

दो घायल की हालत गंभीर
निजी क्लिनिक मे भर्ती शांति देवी और जमुना देवी को मंगलवार की सुबह गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल के में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को खतरे से बाहर बताया. घटना की जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.