जमुई: दोस्त के तिलक समारोह में शामिल होकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. जबकि इस दुर्घटना में चार अन्य लोग घायल हो गए हैं. जिसमें एक की हालत गंभीर होने पर उसे निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- मधुबनी में एक स्कूल में घुसा चार चक्का वाहन, 9वीं कक्षा के एक छात्र की हुई मौत, एक गंभीर
भीषण सड़क हादसा
बताया जा रहा है कि शहर के एकलव्य कॉलेज रोड निवासी 25 वर्षीयछोटू राम सोमवार की शाम पास के ही संतोष यादव, उमेश यादव और दो अन्य दोस्तों के साथ तिलक समारोह में शामिल होने गया था. वहीं, सभी लाेग तिलक समारोह में खाना खाकर देर रात सफारी गाड़ी पर सवार होकर वापस अपने घर जमुई लौट रहे थे. तभी खैरा प्रखंड के सारेबाद गांव की आगे सड़क पर गिरे गिट्टी के कारण गाड़ी टायर विस्फोट हो गया. जिस कारण वाहन पलट गया. वहीं, इस हादसे में छोटूराम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दुर्घटना में संतोष यादव, उमेश यादव सहित चार लोग घायल हो गए, सभी घायल को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. जहां संतोष की हालत गंभीर बनी हुई है.
शव को छोड़कर दोस्त हुआ फरार
वहीं, घटना के बाद वाहन पर सवार सभी लोग मृतक को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और युवक के शव को उठाकर आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.