जमुई(झाझा): जिले में मवेशी भगाने के दौरान 60 वर्षीय बुजुर्ग कुएं में गिर गया. जिसकी वहज से उसकी मौत हो गयी. घटना थानाक्षेत्र अंतगर्त पैरगाहा पंचायत के फटटा गांव की है. जानकारी अनुसार रविवार को बुजुर्ग के खलियान में एक बैल घुस गया और धान की फसल खाने लगा. उसे भागने में वह कुएं में गिर गये.
पानी में दम घुटने से हुई मौत
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ने फटटा गांव निवासी कैलू रविदास खेत से धान की फसल काटकर घर के सामने खलियान में रखा था. इसी दौरान मवेशी को फसल खाते देख कैलू उसे भगाने के लिये खलियान में गये. मवेशी को भगाने के क्रम में वह फिसलकर कई फीट गहरे कुएं में जा गिरे. स्थानीय लोगों की ओर से शोर मचाने के बाद किसी तरह कैलू को कुएं से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक पानी में दम घुटने से उसकी मौत हो गयी.
परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जमुई सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक गरीब परिवार से आता है. घटना के बाद मृतक की पत्नी सुमा देवी सहित अन्य परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है.