ETV Bharat / state

जमुई में पुलिस की अमानवीय हरकत, नाबालिग को बेवजह पीटा

मारपीट की घटना के बाद पीड़ित के परिजन सहित स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे. जिसके बाद हजारों की संख्या में जुटकर चकाई सोनो मार्ग को जाम कर दिया.

जमुई
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 10:51 PM IST

जमुई: जिले में पुलिस की अमानवीय व्यवहार की घटना सामने आयी है. मामले में एक पुलिसकर्मी को पुलिसवाला कह कर संबोधित करने मात्र से पुलिसकर्मी ने एक बच्चे की जमकर पिटाई कर दी. बच्चे को आरोपी पुलिसकर्मी ने अपशब्द भी कहा.

मारपीट की घटना के बाद पीड़ित के परिजन सहित स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे. इसके बाद हजारों की संख्या में जुटकर चकाई सोनो मार्ग को जाम कर दिया. इसके बाद वह दोषी पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

jamui
घटना के बाद सड़क जाम करते ग्रामीण

पुलिस ने की अमानवीय हरकत

खपरिया चौक से सटे ओरैया गांव निवासी रामवृक्ष यादव का पुत्र राजेश यादव ने बताया कि खपरिया चौक पर सड़क के किनारे खड़ा था. तभी सोनो पुलिस की गश्ती दल गुजरी. इस पर किसी बच्चे ने कहा कि पुलिस वाहन जा रही है. इतना सुनते ही वाहन से नीचे उतरकर सैफ के जवानों ने राजेश कुमार को बेरहमी से पीट दिया.

पुलिस ने की मारपीट

एसआई ने दिया कार्रवाई का भरोसा
करीब एक घंटे सड़क जाम होने के बाद मौके पर पहुंच कर सोनो थाना एसआई रामप्रकाश राम ने उग्र ग्रामीणों को समझाते हुए दोषी जवानों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद पुलिस ने जाम में फंसे वाहनों को बाहर निकलवाया . घायल राजेश कुमार को इलाज के लिए पेट्रोलिंग वाहन पर बिठाकर अस्पताल ले जाया गया.

जमुई: जिले में पुलिस की अमानवीय व्यवहार की घटना सामने आयी है. मामले में एक पुलिसकर्मी को पुलिसवाला कह कर संबोधित करने मात्र से पुलिसकर्मी ने एक बच्चे की जमकर पिटाई कर दी. बच्चे को आरोपी पुलिसकर्मी ने अपशब्द भी कहा.

मारपीट की घटना के बाद पीड़ित के परिजन सहित स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे. इसके बाद हजारों की संख्या में जुटकर चकाई सोनो मार्ग को जाम कर दिया. इसके बाद वह दोषी पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

jamui
घटना के बाद सड़क जाम करते ग्रामीण

पुलिस ने की अमानवीय हरकत

खपरिया चौक से सटे ओरैया गांव निवासी रामवृक्ष यादव का पुत्र राजेश यादव ने बताया कि खपरिया चौक पर सड़क के किनारे खड़ा था. तभी सोनो पुलिस की गश्ती दल गुजरी. इस पर किसी बच्चे ने कहा कि पुलिस वाहन जा रही है. इतना सुनते ही वाहन से नीचे उतरकर सैफ के जवानों ने राजेश कुमार को बेरहमी से पीट दिया.

पुलिस ने की मारपीट

एसआई ने दिया कार्रवाई का भरोसा
करीब एक घंटे सड़क जाम होने के बाद मौके पर पहुंच कर सोनो थाना एसआई रामप्रकाश राम ने उग्र ग्रामीणों को समझाते हुए दोषी जवानों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद पुलिस ने जाम में फंसे वाहनों को बाहर निकलवाया . घायल राजेश कुमार को इलाज के लिए पेट्रोलिंग वाहन पर बिठाकर अस्पताल ले जाया गया.

Intro:जमुई " सोनो पुलिस का बेरहम क्रूर चेहरा आया सामने " एक बच्चे ने पुलिस वाले को पुलिस क्या कह दिया आग बबूला होकर गुस्से से लाल हो गए पुलिस वाले बच्चे को गालीगलौज करते हुए पीट - पीटकर लाल कर दिया क्या ऐसे ही पब्लिक से फ्रेंडली होगें पुलिस वाले
मारपीट की धटना के बाद पीड़ित के परिजन सहित स्थानीय और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे सजारों की संख्या में जुटकर चकाई सोनो मार्ग को धंटो जाम कर दिया वरीय अधिकारी को मौके पर पहुंचकर दोषी पुलिसकर्मी पर कारवाई करने की मांग पर अड़ गए


Body:जमुई " पुलिस वाले का क्रूर चेहरा आया सामने एक बच्चे ने पुलिसवाले को पुलिस क्या कह दिया गुस्से से लाल सोनो पुलिस ने लड़के को गालीगलौज करते हुए पीट - पीटकर लाल कर दिया "
धटना से गुस्साये लोगों ने धंटों सड़क जाम कर दिया दोषी पुलिसकर्मी पर कारवाई की मांग पर अड़ गए

जमुई रविवार को सोनो चकाई मुख्य मार्ग खपरिया चौक पर ग्रामीणो ने वाहनों का परिचालन बंद कर सोनो पुलिस के द्वारा बिना वजह मारपीट करने का आरोप लगाते हुए जमकर हल्ला मचाया । खपरिया चौक से सटे ओरैया गांव निवासी रामबृक्ष यादव का पुत्र राजेश यादव ने बताया कि मे खपरिया चौक पर सड़क के किनारे खड़ा था तभी सोनो पुलिस की गस्ती दल गुजरा , जिस पर किसी बच्चे ने कहा कि पुलिस वाहन जा रही है , इतना सुनते ही वाहन से नीचे उतर सैफ के जवानों ने राजेश कुमार को बैरहमी से पीट दिया ।

इस घटना के बाद ग्रामीण उग्र हो सोनो चकाई मुख्य मार्ग को अवरूद्ध कर वाहनों का परिचालन बाधित कर दिया । और उच्च पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे । तकरीबन एक घंटे के बाद पहुंचे सोनो थाना एस० आई० रामप्रकाश राम ने उग्र ग्रामीणों को समझाते हुए दोषी जवानों पर कार्रवाई करने का आस्वासन देते हुए जाम मे फंसे वाहनों को मुक्त कराया । तथा घायल राजेश कुमार को इलाज के लिए पेट्रोलिंग वाहन पर बैठाकर अपने साथ लेकर चले गए !

इस बाबत झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन से फोन पर बात हुई उनहोनें कहा इस बात की अभी जानकारी नहीं है जानकारी प्राप्त कर कोई बयान दे पाऐंगे

वाइट ------ पीड़ित लड़का

वाइट -----ग्रामीण परिजन

राजेश जमुई Conclusion:जमुई " सोनो पुलिस का बेरहम क्रूर चेहरा आया सामने " एक बच्चे ने पुलिस वाले को पुलिस क्या कह दिया आग बबूला होकर गुस्से से लाल हो गए पुलिस वाले बच्चे को गालीगलौज करते हुए पीट - पीटकर लाल कर दिया क्या ऐसे ही पब्लिक से फ्रेंडली होगें पुलिस वाले
मारपीट की धटना के बाद पीड़ित के परिजन सहित स्थानीय और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे सजारों की संख्या में जुटकर चकाई सोनो मार्ग को धंटो जाम कर दिया वरीय अधिकारी को मौके पर पहुंचकर दोषी पुलिसकर्मी पर कारवाई करने की मांग पर अड़ गए


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.