ETV Bharat / state

निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष पति संतोष साह शराब बेचने के आरोप में हुआ गिरफ्तार

जमुई नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष के पति को पुलिस ने शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार (Husband of Jamui Nagar Parishad Adhyaksh Arrested) किया है. पांच साल पहले शराब बेचने के एक मामले में वह आरोपी था. पढ़ें पूरी खबर..

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 10:51 AM IST

जमुई से नप अध्यक्ष का पति शराब बेचने के आरोप में धराया
जमुई से नप अध्यक्ष का पति शराब बेचने के आरोप में धराया

जमुईः बिहार के जमुई में नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष के पति को गिरफ्तार (Husband of Jamui Nagar Parishad Adhyaksh Arrested) कर लिया है. शराब बेचने के आरोप में पांच सालों से फरार चल रहा था. नवादा जिले के कौवा कोल थाना में पांच साल पहले शराब बेचने के एक मामले में उस पर केस दर्ज हुआ था. उस मामले में वह फरार चल रहा था. जमुई के बोधवन तालाब स्थित घर से उसकी गिरफ्तारी हुई

ये भी पढ़ेंः देख लीजिए नीतीश जी.. जमुई में तो डिजिटल तराजू पर तौलकर शराब बेची जा रही है

नवादा के कौवाकोल थाना में दर्ज थी प्राथमिकीः नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष रेखा देवी के पति संतोष साह को नवादा जिले के कौआकोल थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह बोधवन तालाब मोहल्ले स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया.पुलिस सूत्रों के अनुसार 21 फरवरी 2017 को कौआकोल थाना क्षेत्र के मधुरापुर छतवैया आहर के पास एक टाटा एसी पिकअप वैन पर 15 बोरी में लदे 2250 पाउच देसी शराब बरामद किया गया था. इसमें तत्कालीन थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने एक कारोबारी को गिरफ्तार किया था। उसकी पहचान जमुई जिले के खैरा थाना अंतर्गत चननवर निवासी संजय साह के रूप में की गई थी. गिरफ्तार कारोबारी ने बताया कि यह शराब की खेप जमुई जिले के बोधवन तालाब चौक निवासी नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष पति संतोष साह का है.

गिरफ्तार कर ले गई कौआकोल थाना पुलिसः कौआ कोल थाना में संतोष साह के के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसी मामले में वह बीते पांच सालों से फरार चल चल रहा था. मंगलवार की सुबह जमुई थाने की पुलिस की मदद से उसके घर से गिरफ्तार कर उसे नवादा जिले के कौआकोल थाने ले गई. जहां पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि इसके पहले भी निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष पति शराब पीने के आरोप में खैरा की पुलिस भी गिरफ्तार कर चुकी है. कौआकोल पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस के अनुसार जमुई नगर परिषद क्षेत्र के निवर्तमान अध्यक्ष रेखा देवी के पति संतोष साह के खिलाफ नवादा जिले के कौआकोल थाने में मामला दर्ज है.

"एएसआई अंजनि कुमार के नेतृत्व में हमारे थाने की टीम ने खैरा थाना के सहयोग से संतोष साह को गिरफ्तार किया है जो पिछले पांच साल से शराब बेचने के मामले में फरार थे'' -राजेश कुमार, थानाध्यक्ष, कौआकोल

ये भी पढ़ेंः बाबाधाम में जल चढ़ाया.. फिर शराब पीकर चले बिहार.. 11 हुए गिरफ्तार

जमुईः बिहार के जमुई में नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष के पति को गिरफ्तार (Husband of Jamui Nagar Parishad Adhyaksh Arrested) कर लिया है. शराब बेचने के आरोप में पांच सालों से फरार चल रहा था. नवादा जिले के कौवा कोल थाना में पांच साल पहले शराब बेचने के एक मामले में उस पर केस दर्ज हुआ था. उस मामले में वह फरार चल रहा था. जमुई के बोधवन तालाब स्थित घर से उसकी गिरफ्तारी हुई

ये भी पढ़ेंः देख लीजिए नीतीश जी.. जमुई में तो डिजिटल तराजू पर तौलकर शराब बेची जा रही है

नवादा के कौवाकोल थाना में दर्ज थी प्राथमिकीः नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष रेखा देवी के पति संतोष साह को नवादा जिले के कौआकोल थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह बोधवन तालाब मोहल्ले स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया.पुलिस सूत्रों के अनुसार 21 फरवरी 2017 को कौआकोल थाना क्षेत्र के मधुरापुर छतवैया आहर के पास एक टाटा एसी पिकअप वैन पर 15 बोरी में लदे 2250 पाउच देसी शराब बरामद किया गया था. इसमें तत्कालीन थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने एक कारोबारी को गिरफ्तार किया था। उसकी पहचान जमुई जिले के खैरा थाना अंतर्गत चननवर निवासी संजय साह के रूप में की गई थी. गिरफ्तार कारोबारी ने बताया कि यह शराब की खेप जमुई जिले के बोधवन तालाब चौक निवासी नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष पति संतोष साह का है.

गिरफ्तार कर ले गई कौआकोल थाना पुलिसः कौआ कोल थाना में संतोष साह के के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसी मामले में वह बीते पांच सालों से फरार चल चल रहा था. मंगलवार की सुबह जमुई थाने की पुलिस की मदद से उसके घर से गिरफ्तार कर उसे नवादा जिले के कौआकोल थाने ले गई. जहां पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि इसके पहले भी निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष पति शराब पीने के आरोप में खैरा की पुलिस भी गिरफ्तार कर चुकी है. कौआकोल पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस के अनुसार जमुई नगर परिषद क्षेत्र के निवर्तमान अध्यक्ष रेखा देवी के पति संतोष साह के खिलाफ नवादा जिले के कौआकोल थाने में मामला दर्ज है.

"एएसआई अंजनि कुमार के नेतृत्व में हमारे थाने की टीम ने खैरा थाना के सहयोग से संतोष साह को गिरफ्तार किया है जो पिछले पांच साल से शराब बेचने के मामले में फरार थे'' -राजेश कुमार, थानाध्यक्ष, कौआकोल

ये भी पढ़ेंः बाबाधाम में जल चढ़ाया.. फिर शराब पीकर चले बिहार.. 11 हुए गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.