ETV Bharat / state

Jamui News: एक समधी ने दूसरे समधी के नाक पर मारा जोरदार मुक्का, हो गयी मौत

जमुई एक समधी ने दूसरे समधी मुक्के से ऐसा मारा कि उसकी तत्काल मौत (one man died in fight with relative in jamui) हो गई. दरअसल, बेटी की शिकायत पर पिता उसके ससुराल वालों से लड़ने पहुंच गया था और गुस्से में उसने अपने दामाद के पिता पर ऐसा प्रहार किया की उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 10:58 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में दो रिश्तेदारों के बीच झगड़ा हो गया. इसी में एक ने दूसरे को एक मुक्का मारा और उसकी मृत्यु (one man died in fight with relative )हो गई. दरअसल, द्रदीप थाना क्षेत्र के आढा गांव में किसी बात को लेकर दो समधी आपस में भिड़ गए. दोनों में देखते-देखते हाथापाई शुरू हो गई. एक समधी ने दूसरे समधी पर मुक्के से जोरदार प्रहार किया. इससे दूसरे समधी की मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलने पर चंद्रदीप पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे कर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भेज दिया. पुलिस मामले की तहकीकात मे जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः Jamui Crime News: जमुई में विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष घर से फरार


पति-पत्नी के झगड़े को सुलझाने में हुई घटनाः आढ़ा गांव में दो समधी के बीच हुई मारपीट में वर पक्ष के समधी की मौत हुई है. घटना के सम्बंध में चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के राइस गांव के अख्तर हुसैन के पुत्री रूही की शादी दो वर्ष पूर्व इस्लामिक रीतिरिवाज से आढ़ा गांव के फहीम शाह के पुत्र खुर्शीद से हुई थी. कुछ बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया, जिसको स्थानीय स्तर पर कई बार सुलझाने का प्रयास किया गया.

नाक पर मुक्का लगने से मौतः अख्तर हुसैन की पुत्री रूही आढ़ा में ही अपने ससुराल में रह रही थी. कुछ बात को लेकर अपने पिता से अपने पति तथा सास ससुर शिकायत कर दी. लड़की के पिता शराब के नशे में आढ़ा स्थित बेटी के घर आकर समधी के साथ धक्का मुक्की करने लगे. दोनों समधी के बीच मुक्का-मुक्की होनी लगी. इसी दौरान एक मुक्का लड़के के पिता की नाक पर लग गया. इससे वह वहीं गिर गए, फिर परिजन उसे अस्पताल ले जाने के दौरान मौके पर मौत हो गई.

"नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के राइस गांव के अख्तर हुसैन के पुत्री रूही की शादी दो वर्ष पूर्व इस्लामिक रीतिरिवाज से आढ़ा गांव के फहीम शाह के पुत्र खुर्शीद से हुई थी. कुछ बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया, जिसको स्थानीय स्तर पर कई बार सुलझाने का प्रयास किया गया. रुही ने ससुराल में कुछ बात होने पर अपने पिता से सास-ससुर और पति की शिकायत कर दी. इसी बात पर उसके पिता आए और अपने समधी से लड़ने लगे और नाक पर एक मुक्का मार दिया. इसी में लड़के के पिता की मौत हो गई" - अब्दुल हलीम, थानाध्यक्ष, चंद्रदीप थाना

जमुई: बिहार के जमुई में दो रिश्तेदारों के बीच झगड़ा हो गया. इसी में एक ने दूसरे को एक मुक्का मारा और उसकी मृत्यु (one man died in fight with relative )हो गई. दरअसल, द्रदीप थाना क्षेत्र के आढा गांव में किसी बात को लेकर दो समधी आपस में भिड़ गए. दोनों में देखते-देखते हाथापाई शुरू हो गई. एक समधी ने दूसरे समधी पर मुक्के से जोरदार प्रहार किया. इससे दूसरे समधी की मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलने पर चंद्रदीप पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे कर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भेज दिया. पुलिस मामले की तहकीकात मे जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः Jamui Crime News: जमुई में विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष घर से फरार


पति-पत्नी के झगड़े को सुलझाने में हुई घटनाः आढ़ा गांव में दो समधी के बीच हुई मारपीट में वर पक्ष के समधी की मौत हुई है. घटना के सम्बंध में चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के राइस गांव के अख्तर हुसैन के पुत्री रूही की शादी दो वर्ष पूर्व इस्लामिक रीतिरिवाज से आढ़ा गांव के फहीम शाह के पुत्र खुर्शीद से हुई थी. कुछ बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया, जिसको स्थानीय स्तर पर कई बार सुलझाने का प्रयास किया गया.

नाक पर मुक्का लगने से मौतः अख्तर हुसैन की पुत्री रूही आढ़ा में ही अपने ससुराल में रह रही थी. कुछ बात को लेकर अपने पिता से अपने पति तथा सास ससुर शिकायत कर दी. लड़की के पिता शराब के नशे में आढ़ा स्थित बेटी के घर आकर समधी के साथ धक्का मुक्की करने लगे. दोनों समधी के बीच मुक्का-मुक्की होनी लगी. इसी दौरान एक मुक्का लड़के के पिता की नाक पर लग गया. इससे वह वहीं गिर गए, फिर परिजन उसे अस्पताल ले जाने के दौरान मौके पर मौत हो गई.

"नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के राइस गांव के अख्तर हुसैन के पुत्री रूही की शादी दो वर्ष पूर्व इस्लामिक रीतिरिवाज से आढ़ा गांव के फहीम शाह के पुत्र खुर्शीद से हुई थी. कुछ बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया, जिसको स्थानीय स्तर पर कई बार सुलझाने का प्रयास किया गया. रुही ने ससुराल में कुछ बात होने पर अपने पिता से सास-ससुर और पति की शिकायत कर दी. इसी बात पर उसके पिता आए और अपने समधी से लड़ने लगे और नाक पर एक मुक्का मार दिया. इसी में लड़के के पिता की मौत हो गई" - अब्दुल हलीम, थानाध्यक्ष, चंद्रदीप थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.