जमुई(झाझा): जिले में बैंक से पैसे निकासी कर अपने घर जाने की तैयारी मे जुटे एक व्यक्ति के साथ दो बदमाशों ने पैसे छिनतई कर लिये जाने का मामला प्रकाश मे आया है. घटना शहर स्थित एचडीएफसी बैंक के पास की है. पीड़ित ने तुंरत इस बात की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार के द्वारा हर चौक-चैराहों पर नाकाबंदी करते हुये आगे की कारवाई मे जुट मे गयी.
'अचानक जरूरी काम आ जाने के कारण एचडीएफसी बैंक से वह शुक्रवार को पैसा निकासी करके निकला और घर जाने के लिये अपने भाई के साथ बाईक पर बैठा कि तभी पीछे से एक मोटरसाईकिल पर सवार दो युवक पीछे से मेरे हाथ मे रुपये से भरा थैला छिनकर पुरानी बाजार की ओर फरार हो गए. वहीं, जब तक पीछा करता तब तक वह भाग निकला.' - राजू मंडल, पीड़ित
शहर में बढ़ी छिनतई की घटना
बता दें कि बीते 3 दिसंबर को भी घोरिकवा के एक व्यक्ति ने एचडीएफसी बैंक से तीन लाख रुपये की निकासी किया था और बदमाशों ने झाझा डाकघर के पास उसके बाईक की डिक्की से मोटी रकम उड़ा लिया था. इधर शहरों मे फिर से इस तरह की घटना फिर से शुरू हो जाने से लोगों के बीच बैंक से पैसे निकासी कर सुरक्षित घर जाने की चिंता सताने लगा है.