ETV Bharat / state

बैंक से पैसे निकासी कर घर जा रहे एक व्यक्ति से एक लाख की हुई छिनतई - जमुई में एक लाख की छिनतई

जिले में बैंक से पैसे निकासी कर घर जा रहे एक व्यक्ति से एक लाख रुपये की छिनतई की गई. वहीं, पीड़ित ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है.

One lakh rupees robbed
One lakh rupees robbed
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 10:59 PM IST

जमुई(झाझा): जिले में बैंक से पैसे निकासी कर अपने घर जाने की तैयारी मे जुटे एक व्यक्ति के साथ दो बदमाशों ने पैसे छिनतई कर लिये जाने का मामला प्रकाश मे आया है. घटना शहर स्थित एचडीएफसी बैंक के पास की है. पीड़ित ने तुंरत इस बात की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार के द्वारा हर चौक-चैराहों पर नाकाबंदी करते हुये आगे की कारवाई मे जुट मे गयी.

'अचानक जरूरी काम आ जाने के कारण एचडीएफसी बैंक से वह शुक्रवार को पैसा निकासी करके निकला और घर जाने के लिये अपने भाई के साथ बाईक पर बैठा कि तभी पीछे से एक मोटरसाईकिल पर सवार दो युवक पीछे से मेरे हाथ मे रुपये से भरा थैला छिनकर पुरानी बाजार की ओर फरार हो गए. वहीं, जब तक पीछा करता तब तक वह भाग निकला.' - राजू मंडल, पीड़ित

शहर में बढ़ी छिनतई की घटना
बता दें कि बीते 3 दिसंबर को भी घोरिकवा के एक व्यक्ति ने एचडीएफसी बैंक से तीन लाख रुपये की निकासी किया था और बदमाशों ने झाझा डाकघर के पास उसके बाईक की डिक्की से मोटी रकम उड़ा लिया था. इधर शहरों मे फिर से इस तरह की घटना फिर से शुरू हो जाने से लोगों के बीच बैंक से पैसे निकासी कर सुरक्षित घर जाने की चिंता सताने लगा है.

जमुई(झाझा): जिले में बैंक से पैसे निकासी कर अपने घर जाने की तैयारी मे जुटे एक व्यक्ति के साथ दो बदमाशों ने पैसे छिनतई कर लिये जाने का मामला प्रकाश मे आया है. घटना शहर स्थित एचडीएफसी बैंक के पास की है. पीड़ित ने तुंरत इस बात की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार के द्वारा हर चौक-चैराहों पर नाकाबंदी करते हुये आगे की कारवाई मे जुट मे गयी.

'अचानक जरूरी काम आ जाने के कारण एचडीएफसी बैंक से वह शुक्रवार को पैसा निकासी करके निकला और घर जाने के लिये अपने भाई के साथ बाईक पर बैठा कि तभी पीछे से एक मोटरसाईकिल पर सवार दो युवक पीछे से मेरे हाथ मे रुपये से भरा थैला छिनकर पुरानी बाजार की ओर फरार हो गए. वहीं, जब तक पीछा करता तब तक वह भाग निकला.' - राजू मंडल, पीड़ित

शहर में बढ़ी छिनतई की घटना
बता दें कि बीते 3 दिसंबर को भी घोरिकवा के एक व्यक्ति ने एचडीएफसी बैंक से तीन लाख रुपये की निकासी किया था और बदमाशों ने झाझा डाकघर के पास उसके बाईक की डिक्की से मोटी रकम उड़ा लिया था. इधर शहरों मे फिर से इस तरह की घटना फिर से शुरू हो जाने से लोगों के बीच बैंक से पैसे निकासी कर सुरक्षित घर जाने की चिंता सताने लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.