जमुई: जिले में सड़क हादसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ताजा मामला जिले के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई- गिरिडीह मुख्य मार्ग के गोविंदडीह मोड़ का है. जहां एक बेकाबू तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार को पीछे से रौंद दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इस घटना में 2 अन्य व्यक्ति घायल भी बताए जा रहे है.
बहन के घर से आ रहा था वापस
मृतक व्यक्ति की पहचान झारखंड के देवरी थाना अंतर्गत बुतरवाटांड़ गांव के 50 वर्षीय रूपलाल पंड़ित के रूप में हुई. घटना के बारे में स्थानीय बताते है कि रूपलाल साइकिल से अपने बहन के घर से वापस आ रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उनको रौंद दिया. इस घटना में जहां रूपलाल पंड़ित की मौके पर मौत हो गई. वहीं 2 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का इलाज पास के अस्पताल में जारी है.
उग्र लोगों ने किया सड़क जाम
इधर, दुर्घटना के सूचना के बाद स्थनीय ग्रमीण उग्र हो उठे और उन्होंने चकाई- गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर उग्र विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं, सड़क जाम की खबर मिलते ही स्थानीय थाना आनन-फानन में दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और स्थनीय लोगों के सहयोग से लोगों को समझा-बुझा कर जाम को खुलवाया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.