जमुई: चंद्रमंडीह थाना अंतर्गत थारी पंचायत के केरवा गांव में नहाने के दौरान कुएं में गिर जाने से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार केरवाटॉड निवासी सुरेश यादव अपने गांव के पास कुएं में नहाने गये थे.
कुएं में गिरने से मौत
इसी क्रम में पैर फिसल जाने के कारण कुएं में गिर गये. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के काफी देर बाद जब सुरेश घर नहीं लौटे तो, उसके परिजन खोजते हुए कुएं के पास गए. तो देखा कि उनकी चुनौटी, लाठी और कुदाल कुएं के पास रखी हुई है.
परिजनों में कोहराम
उसके बाद कुंए में जब उसकी खोजबीन की गई तो, कुएं से शव बरामद किया गया. इस घटना से सुरेश के परिजनों में मातम का माहौल है.