ETV Bharat / state

देसी शराब पीने से अधेड़ की हुई मौत, कुछ घंटे में ही गलने लगा शव - जमुई में जहरीली शराब पीन से एक की मौत

जमुई में जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है. इस सबंध में सदर एसडीपीओ ने बताया किभाटचक गांव में शराब पीने से अधेड़ की मौत की सूचना नहीं मिली है. परिजनों ने भी इसकी जानकारी नहीं दी है, इसके बावजूद टाउन थाने की पुलिस मामले की जांच करेगी. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत
जमुई में शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 7:37 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 8:41 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में जहरीली शराब पीन से एक शख्स की मौत (One Died Due To Drinking Poisonous Liquor In Jamui) हो गई. जिले के टाउन थाना क्षेत्र के भाटचक गांव में देसी शराब पीने से एक अधेड़ की मौत हो गई. घटना के कुछ घंटे के अंदर ही मृतक का शव भी गलने लगा. मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से पूरे मामले की जांच कर अवैध शराब बेचने वाले कारोबारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. बताया जा रहा है कि भाटचक गांव निवासी कमली शर्मा का 45 वर्षीय पुत्र गणेश शर्मा मजदूरी कर अपना और अपने 5 बच्चों का भरण पोषण करता था.

ये भी पढ़ें- पप्पू ने छपरा में शराबकांड के पीड़ितों से की मुलाकात, दोषियों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई की मांग

जमुई में जहरीली शराब पीन से एक की मौत : गणेश शर्मा शनिवार को मुर्गियाचक गांव में देसी शराब का सेवन किया था, जिससे उसकी मौत हो गई. इस बात की जानकारी परिजनों को मिली कि उसका शव पास के खेत में पड़ा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने जब उसके शव को उठाने की कोशिश की तो उसके शरीर से चमड़ी उखड़ने लगा और कुछ घंटे के अंदर ही उसका शव गलने लगा. साथ ही उसके शरीर के हिस्सों पर फोड़ा पाया गया, जिससे उसकी पत्नी को आशंका हुई कि शराब जहरीला होने के कारण ही उसके पति की मौत हुई है.

'जिस तरीके से शराब पीने से उसके पति की मौत हुई है, अब मैं नहीं चाहती कि इस शराब के कारण गांव के किसी भी व्यक्ति की मौत हो. मामले की जांच कर शराब कारोबारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के साथ-साथ जिले में हर जगह पर शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई हो.' - शकुनतला देवी, मृतक की पत्नी

मृतक की पत्नी ने लोगों से शराब नहीं पीने की अपील की : मृतक की पत्नी शकुनतला देवी ने गांव वालों से शराब नहीं पीने की अपील की. साथ ही कहा कि जिला प्रशासन पूरे मामले की जांच कर शराब धंधेबाजों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे, और शराब बेचने वालों के खिलाफ भी सख्ती से कानूनी कार्रवाई हो. इस सबंध में सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार से फोन पर बताया कि भाटचक गांव में शराब पीने से अधेड़ की मौत की सूचना नहीं मिली है. परिजनों ने भी इसकी जानकारी नहीं दी है. इसके बावजूद टाउन थाने की पुलिस मामले की जांच करेगी.

जमुई: बिहार के जमुई में जहरीली शराब पीन से एक शख्स की मौत (One Died Due To Drinking Poisonous Liquor In Jamui) हो गई. जिले के टाउन थाना क्षेत्र के भाटचक गांव में देसी शराब पीने से एक अधेड़ की मौत हो गई. घटना के कुछ घंटे के अंदर ही मृतक का शव भी गलने लगा. मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से पूरे मामले की जांच कर अवैध शराब बेचने वाले कारोबारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. बताया जा रहा है कि भाटचक गांव निवासी कमली शर्मा का 45 वर्षीय पुत्र गणेश शर्मा मजदूरी कर अपना और अपने 5 बच्चों का भरण पोषण करता था.

ये भी पढ़ें- पप्पू ने छपरा में शराबकांड के पीड़ितों से की मुलाकात, दोषियों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई की मांग

जमुई में जहरीली शराब पीन से एक की मौत : गणेश शर्मा शनिवार को मुर्गियाचक गांव में देसी शराब का सेवन किया था, जिससे उसकी मौत हो गई. इस बात की जानकारी परिजनों को मिली कि उसका शव पास के खेत में पड़ा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने जब उसके शव को उठाने की कोशिश की तो उसके शरीर से चमड़ी उखड़ने लगा और कुछ घंटे के अंदर ही उसका शव गलने लगा. साथ ही उसके शरीर के हिस्सों पर फोड़ा पाया गया, जिससे उसकी पत्नी को आशंका हुई कि शराब जहरीला होने के कारण ही उसके पति की मौत हुई है.

'जिस तरीके से शराब पीने से उसके पति की मौत हुई है, अब मैं नहीं चाहती कि इस शराब के कारण गांव के किसी भी व्यक्ति की मौत हो. मामले की जांच कर शराब कारोबारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के साथ-साथ जिले में हर जगह पर शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई हो.' - शकुनतला देवी, मृतक की पत्नी

मृतक की पत्नी ने लोगों से शराब नहीं पीने की अपील की : मृतक की पत्नी शकुनतला देवी ने गांव वालों से शराब नहीं पीने की अपील की. साथ ही कहा कि जिला प्रशासन पूरे मामले की जांच कर शराब धंधेबाजों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे, और शराब बेचने वालों के खिलाफ भी सख्ती से कानूनी कार्रवाई हो. इस सबंध में सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार से फोन पर बताया कि भाटचक गांव में शराब पीने से अधेड़ की मौत की सूचना नहीं मिली है. परिजनों ने भी इसकी जानकारी नहीं दी है. इसके बावजूद टाउन थाने की पुलिस मामले की जांच करेगी.

Last Updated : Aug 28, 2022, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.