ETV Bharat / state

जमुई: CM नीतीश के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की समीक्षा बैठक, सभी आलाधिकारी रहे मौजूद

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने बाढ़ को लेकर समीक्षा बैठक की. जमुई मुख्यालय स्थित एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीआईजी, जिलाधिकारी, एसपी, एडीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

author img

By

Published : Jun 14, 2020, 10:40 AM IST

बैठक में शामिल अधिकारी
बैठक में शामिल अधिकारी

जमुई: पूरे प्रदेश के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ और सुखाड़ की स्थिति की समीक्षा की. जमुई के एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीआईजी, डीएम, एसपी और एडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम ने कई निर्देश दिए.

जमुई स्थित एनआईसी में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज, डीएम धर्मेंद्र कुमार, एसपी डॉ. इनामूलहक मेंगनू सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बाढ़ और सुखाड़ को लेकर जमुई की वर्त्तमान स्थिति को प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों का सामना करने के लिए योजना बनाई जा रही है. उन्होंने इस दौरान नदियों का जल स्तर , भूगर्भ जल स्तर , बिजली आपूर्ति , डीजल अनुदान , चापाकल की स्थिति आदि की विस्तार से जानकारी दी और इस दिशा में ठोस पहल किए जाने की भी बात कही.

सीएम ने दिए कई निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संभावित बाढ़ और सुखाड़ की विस्तार से समीक्षा की. इस दौरान अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, कैबिनेट मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव मुख्यमंत्री के संग पटना से और मंत्री श्रवण कुमार, राम नारायण मंडल क्रमशः नालंदा और बांका एनआईसी से वीडियो कांफ्रेंसिंग में हिस्सा लिया. वहीं, पटना में इस मौके पर मुख्य सचिव दीपक कुमार सहित अधिकारी मौजूद रहे.

जमुई: पूरे प्रदेश के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ और सुखाड़ की स्थिति की समीक्षा की. जमुई के एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीआईजी, डीएम, एसपी और एडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम ने कई निर्देश दिए.

जमुई स्थित एनआईसी में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज, डीएम धर्मेंद्र कुमार, एसपी डॉ. इनामूलहक मेंगनू सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बाढ़ और सुखाड़ को लेकर जमुई की वर्त्तमान स्थिति को प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों का सामना करने के लिए योजना बनाई जा रही है. उन्होंने इस दौरान नदियों का जल स्तर , भूगर्भ जल स्तर , बिजली आपूर्ति , डीजल अनुदान , चापाकल की स्थिति आदि की विस्तार से जानकारी दी और इस दिशा में ठोस पहल किए जाने की भी बात कही.

सीएम ने दिए कई निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संभावित बाढ़ और सुखाड़ की विस्तार से समीक्षा की. इस दौरान अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, कैबिनेट मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव मुख्यमंत्री के संग पटना से और मंत्री श्रवण कुमार, राम नारायण मंडल क्रमशः नालंदा और बांका एनआईसी से वीडियो कांफ्रेंसिंग में हिस्सा लिया. वहीं, पटना में इस मौके पर मुख्य सचिव दीपक कुमार सहित अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.