जमुई: बिहार के जमुई में 3 दिनों से लापता एक युवक के परिजनों के सब्र का बांध टूटा गया है. प्रवेश कुमार का पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है.15 अक्टूबर को रात बजे प्रवेश कुमार को बंदूक के नोक दिखाकर अपहरण कर लिया. घटना की जानकारी झाझा थाना गिद्धौर को भी दी गई, परंतु 3 दिन बीतने के बाद प्रवेश कुमार का कोई सुराग नहीं लगा है. हत्या को लेकर इलाके में दहशत है.
यह भी पढ़ें : लापता बेटे का सुराग नहीं मिलने से गुस्साए परिजनों का सड़क पर हंगामा, थानाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
प्रशासन ठोस कार्रवाई करें : आक्रोशित ग्रामीणों ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने कहा कि 3 दिन बीतने के बाद भी प्रवेश कुमार अपहरण कांड में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा. पुलिस ने अब तक किसी व्यक्ति को भी गिरफ्तार नहीं कर पायी है. ज्ञापन सौंपने के मौके पर जाप जिला अध्यक्ष विनोद यादव ने कहा निर्दोष फंसे नहीं और दोषी बचे नहीं. पीड़ित पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। प्रशासन ठोस कार्रवाई करें अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : भोजपुर में टुकड़ों में मिली लाश: चार दिन पहले हुआ था अपहरण, हाथ-पैर और गर्दन काटकर फेंका
"निर्दोष फंसे नहीं दोषी बचे नहीं. पीड़ित पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है. प्रशासन ठोस कार्रवाई करें अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा." -विनोद यादव, जिलाअध्यक्ष, जाप
यह भी पढ़ें : बिहार में टुकड़ों में मिली लाश: चार दिन पहले हुआ था अपहरण, हाथ-पैर और गर्दन काटकर फेंका